Pyaar Tune

प्यार तूने क्या किया
ऐ प्यार तूने क्या किया
एक ही पल में अचानक
दी है नई दुनिया
दी है नई खुशियाँ
प्यार तूने क्या किया

ऐ प्यार तूने क्या किया
एक ही पल में अचानक
दी है नई दुनिया
दी है नई खुशियाँ

पहली दफाओं से
देख कर

होने लगा कुछ ऐसा असर
पहली दफाओं से
देख कर

होने लगा कुछ ऐसा असर
खुद से हुई मैं बेखबर
मैं हूँ यहाँ
दिल मेरा है वहाँ
प्यार तूने क्या किया...
ऐ प्यार तूने क्या किया
एक ही पल में अचानक
दी है नई दुनिया
दी है नई खुशियाँ

तू दे रहा है एहसास ये
जैसे कोई मेरे पास है
तू दे रहा है एहसास ये
जैसे कोई मेरे पास है
जिसके बदन को
छू कर
मेरे बदन को
छू रही है हवा
प्यार तूने क्या किया.
ऐ प्यार तूने क्या किया
एक ही पल में अचानक
दी है नई दुनिया
दी है नई खुशियाँ
प्यार तूने क्या किया.
ऐ प्यार तूने क्या किया
एक ही पल में अचानक
la la la la
a ha ha ha



Credits
Writer(s): Nitin Raikwar, Sandeep Chowta
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link