Agra Mein Hai

कह गए, हाँ हाँ, कह गए
हो हो, कह गए भैय्या, पीर फ़कीर
अरे, कह गए भैय्या, पीर फ़कीर

आगरे में है मशहूर
एक तो ताजमहल
और, हाय, और, हाय

और दूजा कबीर
बोलो, दूजा कबीर
हाँ बोलो, दूजा कबीर

एक है आशिक आवारा
एक मोहब्बत की तस्वीर
कह गए भैय्या, पीर फ़कीर
हाँ हाँ, पीर फ़कीर
ओ हो, पीर फ़कीर

अरे रे रे, आगरे में है मशहूर
एक तो ताजमहल
और, दूजा कबीर
हो बोलो, दूजा कबीर
ऐ बोलो, दूजा कबीर
हाँ भाई

दुनियाँ से क्या लेना देना
मैं अपनी धुन में गाता हूँ
झूठों की बस्ती में रह के भी
हाँ हाँ, रह के भी
ओ हो, रह के भी

ऐ, सच का ढोल बजाता हूँ
अरे, सच का ढोल बजाता हूँ
हाँ, सच का ढोल बजाता हूँ

खाली नहीं वापस आये
मेरी निगाहों का ये तीर
कह गए भैय्या, पीर फ़कीर
हाँ हाँ, पीर फ़कीर
ओ हो, पीर फ़कीर

अरे रे रे रे, आगरे में है मशहूर
एक तो ताजमहल
और, दूजा कबीर
हो बोलो, दूजा कबीर
रे बोलो, दूजा कबीर

अरे गोरिया, कमाल तेरे झटके रे

बादल मैं बनके उड़ता हूँ
सावन के मस्त महीनों में
चर्चे मेरे होते रहते हैं
हाँ हाँ, रहते हैं
ओ हो, रहते हैं

हाय, शोख जवान हसीनों में
शोख जवान हसीनों में
आएगी इक दिन, आएगी
मेरे भी सपनों की वोही

कह गए भैय्या, पीर फ़कीर
हाँ हाँ, पीर फ़कीर
ओ हो, पीर फ़कीर

अरे, आगरे में है मशहूर
हाँ, एक तो ताजमहल
और, दूजा कबीर
रे बोलो, दूजा कबीर
बोलते रहो, दूजा कबीर
ह हा

सरक, सरक जाए, सर-सर चुनरिया
लच-लच, लचक जाए, हमरी कमरिया, वाह वाह
गाँव, गली, झूमे-झूमे, शगरी बजरिया
गाँव, गली, झूमे-झूमे, शगरी बजरिया

लल्ला सब नाचे, हाए, लल्ला सब नाचे
लल्ला सब नाचे-नाचे, शगरी नगरिया
लल्ला सब नाचे-नाचे, शगरी नगरिया

सब जानते हैं
हो, मेरा नाम पता
मेरा नाम पता

सब के दिलों में
रहता हूँ
आशूं छुपा के, आँखों में
गैरों का दर्द, में सहता हूँ

अपने ही हाथों से लिखनी है
मुझको तो मेरी तकदीर

कह गए भैय्या, पीर फ़कीर
हाँ हाँ, पीर फ़कीर
ओ हो, पीर फ़कीर

अरे, आगरे में है मशहूर
एक तो ताजमहल
और, दूजा कबीर
हे बोलो, दूजा कबीर
हो बोलो, दूजा कबीर

बोलो-बोलो, हे दूजा कबीर
हाँ बोलो, दूजा कबीर
होए, हा, हा, हा
हे

होए, हा, होए-होए, होए-होए

अरे मुड ले गाओ
हे



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Ismail Darbar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link