Shukriya Shukriya

शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया मेरे पिया
जितने सोए ख़्वाब थे सबको जगा दिया
शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया मेरे पिया
जितने सोए ख़्वाब थे सबको जगा दिया

जागे सपने, जागे अरमाँ, जागी है धड़कन
कैसी दुनिया, क्या ज़माना, तोड़ हर बंधन
जागे सपने, जागे अरमाँ, जागी है धड़कन
कैसी दुनिया, क्या ज़माना, तोड़ हर बंधन

शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया मेरे पिया
जितने सोए ख़्वाब थे सबको जगा दिया

क्या कहूँ, क्या मैंने तुम से मिलके पाया है?
तुम जो आए ज़िंदगी में रंग आया है
क्या कहूँ, क्या मैंने तुम से मिलके पाया है?
तुम जो आए ज़िंदगी में रंग आया है

आओ, तुमको ले चलूँ मैं दिल की राहों में
आज हमको मंज़िलों ने ख़ुद बुलाया है

शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया मेरे पिया
जितने सोए ख़्वाब थे सबको जगा दिया

बरखा-बादल, चोली-आँचल, फुल और ख़ुशबू
हम भी यूँ ही साथ में है जान ले ये तू
शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया मेरे पिया
जितने सोए ख़्वाब थे सबको जगा दिया

मेरे दिल का हाल क्या है, क्या कहूँ तुमसे
प्यार इतना पा के मेरे होश है गुम से
मेरे दिल का हाल क्या है, क्या कहूँ तुमसे
प्यार इतना पा के मेरे होश है गुम से

ज़िंदगी भर प्यार मेरा कम नहीं होगा
माँग लो तुम जान भी तो ग़म नहीं होगा

शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया मेरे पिया
जितने सोए ख़्वाब थे सबको जगा दिया

धरती-अंबर, दरिया-सागर, गीत और सरगम
मौज-साहिल, रस्ता-मंज़िल, साथ हैं यूँ हम
शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया मेरे पिया
जितने सोए ख़्वाब थे सबको जगा दिया

शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया मेरे पिया
जितने सोए ख़्वाब थे सबको जगा दिया



Credits
Writer(s): Javed Akhtar, Darshan Rathod, Sanjeev Rathod
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link