Naag Devta - From "Shalimar"

जाग देवता, जाग देवता
(जाग देवता, जाग देवता...)
जनम दिया जिनको तुमने
(जाग देवता, जाग देवता...)

जनम दिया जिनको तुमने
क्यूँ डस लिया उनको, नाग देवता?
(जाग देवता, जाग देवता)
(जाग देवता, जाग देवता)

जनम दिया जिनको तुमने
क्यूँ डस लिया उनको, नाग देवता?
(जाग देवता, जाग देवता)
(जाग देवता, जाग देवता)

(जाग देवता, जाग देवता)
(जाग देवता, जाग देवता)

देने वाले को वापस लेने का क्या हक़ है?
वापस लेने वाले को देने का क्या हक़ है?
देने वाले को वापस लेने का क्या हक़ है?
वापस लेने वाले को देने का क्या हक़ है?

बरस रहा है आँख से पानी
लगी है दिल में आग, देवता
(जाग देवता, जाग देवता)
(जाग देवता, जाग देवता)

पागल छाती पीट के, रो के मातम करते हैं
दोबारा कब ज़िंदा होते हैं जो मरते हैं?
पागल छाती पीट के, रो के मातम करते हैं
दोबारा कब ज़िंदा होते हैं जो मरते हैं?

बुझे हुए दीपक ना जलें
तो कैसा दीपक, राग देवता?
(जाग देवता, जाग देवता)
(जाग देवता, जाग देवता)

बेकार है रोना, इंसानों
हिम्मत से काम लो, दीवानों
जो पत्थर है, कब खिलता है?
इंसाफ़ कभी यूँ मिलता है?

क्या रखा है इन बातों में?
तक़दीर है अपने हाथों में
सब तोड़ दो झूठी रस्मों को
सब वादों को, सब क़समों को

वो चीख नहीं थी, नारा था
तुम को "भगवान," पुकारा था
इस वक्त अगर डर जाओगे
वो मर गया तो मर जाओगे

देखो, उठो, भागो, दौड़ो
ज़ंजीर गुलामी की तोड़ो
(जिंगालाला-हू, जिंगालाला-हू...)

देखो, उठो, भागो, दौड़ो
ज़ंजीर गुलामी की तोड़ो
ज़ंजीर गुलामी की तोड़ो
ज़ंजीर गुलामी की तोड़ो

(जिंगालाला-हू, जिंगालाला-हू)
(जिंगालाला-हू, जिंगालाला-हू)
(जिंगालाला-हू, जिंगालाला-हू)
(जिंगालाला-हू, जिंगालाला-हू)

(जिंगालाला-हू, जिंगालाला-हू)
(जिंगालाला-हू, जिंगालाला-हू)
(जिंगालाला-हू, जिंगालाला-हू...)



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, R. D. Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link