Nigahon Ke Sawaal Ka

निगाहों के सवाल का, निगाहों से जवाब दो
निगाहों के सवाल का, निगाहों से जवाब दो

बस यूँ ही जान-ए-तमन्ना प्यार करते रहो

निगाहों के सवाल का, निगाहों से जवाब दो
निगाहों के सवाल का, निगाहों से जवाब दो

बस यूँ ही जान-ए-तमन्ना प्यार करते रहो

निगाहों के सवाल का, निगाहों से जवाब दो
निगाहों के सवाल का, निगाहों से जवाब दो

गालों पे हैं सुर्ख़िया, ऑंखें भी है बड़ी-बड़ी
गालों पे हैं सुर्ख़िया, ऑंखें भी है बड़ी-बड़ी
नीली नज़र, क़ातिल अदा, देखें मुझे घड़ी-घड़ी
हाथों में उसके रेशमी पीला रुमाल है
बैठा है suit-boot में, रेशम से बाल हैं, हाँ

निगाहों के सवाल का, निगाहों से जवाब दो
निगाहों के सवाल का, निगाहों से जवाब दो

बस यूँ ही जान-ए-तमन्ना प्यार करते रहो

निगाहों के सवाल का, निगाहों से जवाब दो
निगाहों के सवाल का, निगाहों से जवाब दो

साँसों में है तूफ़ाँ कोई, आँखों पे है चश्मा लगा
साँसों में है तूफ़ाँ कोई, आँखों पे है चश्मा लगा
सोने की है उसकी घड़ी, उँगली में है छल्ला नया
सीने में उसके आग है, नज़रों में तीर है
ज़ालिम हैं देखने में वो, लगता फ़क़ीर है, हाँ

निगाहों के सवाल का, निगाहों से जवाब दो
निगाहों के सवाल का, निगाहों से जवाब दो

बस यूँ ही जान-ए-तमन्ना प्यार करते रहो

निगाहों के सवाल का, निगाहों से जवाब दो
निगाहों के सवाल का, निगाहों से जवाब दो



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Shravan Rathod, Nadeem Saifi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link