Chokra Jawaan

हुआ छोकरा जवाँ रे
हुआ छोकरा जवाँ रे

अरे, चूज़ा चूँ-चूँ करता है गलियों और चौबारों में
फेंका-फाँकी करता फिरे तू तो अपने यारों में
Hey, hey, aye
Hey, फेंका-फाँकी कुछ नहीं, सच बात जो बयाँ की
दहाड़ है जवाँ की, मर्दानगी मस्तान की, होए

अब तू भी मान ले, नैनों के जाम दे
हो, आजा रे, आजा रे, आजा रे, आजा रे, आजा
हुआ छोकरा जवाँ रे, जवाँ रे, जवाँ रे
हुआ छोकरा जवाँ रे, हुआ छोकरा जवाँ रे

हाँ, aye, हाँ-हाँ, हाँ-हाँ-हाँ
मेरे मुन्ना, बात सुनना
ये जवानी नहीं कोई खिलौना
पहले जाओ सीख के आओ
प्यासे नैनों की प्यास को बुझाना (ओए)

तभी तो, तभी तो, तभी तो
तभी तो होगा मुआ छोकरा जवाँ रे
मुआ छोकरा जवाँ रे, aye-aye

हो, चाँद baby (ओए), जो chance देगी (क्यूँ दूँ?)
प्यास क्या है, मैं भूख भी मिटा दूँ (आए-हाए!)
हो, हम हैं सीखे और सिखाए
नैन क्या है, पूरे तन को मैं भिगा दूँ (आए-हाए!)

हो, ना जा रे, आजा रे, आजा रे, आजा रे, आ-आ
हुआ छोकरा जवाँ रे, हुआ छोकरा जवाँ रे

छोकरा जवान हूँ मैं, लैस हूँ जवानी से
Bore हो गई हूँ मैं तेरी लंतरानी से, हाँ-हाँ
Aye, जो थाम ले कलाइयाँ उसी को जवाँ मानूँ मैं
ओ, दिन-दहाड़े तुझ को तुझ ही से आ चुरा लूँ मैं
चल-चल, बहुत देखे हैं

डंके की चोट पे, रे सीना ठोक के
आजा रे, आजा रे, आजा रे, आजा रे, आजा
हुआ छोकरा जवाँ रे, जवाँ रे, जवाँ रे
क्या गाता है! क्या गाता है! (Hey, hey, hey, हो)

डिंग-डौंग-डिंग, डिंग-डौंग-डिंग
डिंग-डौंग, डिंग-डौंग-डौंग
डिंग-डौंग-डिंग, डिंग-डौंग-डिंग
डिंग-डौंग, डिंग-डौंग-डौंग

डिंग-डौंग, डिंग-डौंग, डिंग-डौंग, डिंग-डौंग
डिंग-डौंग, डिंग-डौंग-डौंग
ओ, डिंग-डौंग, डिंग-डौंग, डिंग-डौंग, डिंग-डौंग

ओ, चूज़ा चूँ-चूँ करता है, hey, hey, hey
दहाड़ है जवान की
अरे, फेंका-फाँकी करता है, हो (ओ)
मर्दानगी मस्तान की

करने पे जो आऊँ, सागर मैं बरसाऊँ
बातों के बादशाह, बरसा के तो दिखा
बह जाएगी दीवानी, तेरी मस्त जवानी
भड़केगी चिंगारी, लपटेगी चिंगारी

हाय, तेरी ये अदा, मैं हो गया फ़िदा
जो तू सच में जवाँ, ना होना मुझ से जुदा

मैं फ़िदा, फ़िदा, फ़िदा
ना होना मुझ से तू जुदा
हो, मैं फ़िदा, फ़िदा, फ़िदा
ना होना मुझ से तू जुदा

हो, मैं फ़िदा, मैं फ़िदा (ना होना मुझ से जुदा)
हो, मैं फ़िदा, मैं फ़िदा (ना होना मुझ से जुदा)
हो, मैं फ़िदा, मैं फ़िदा, मैं फ़िदा, मैं फ़िदा, मैं फ़िदा

आजा, आजा रे, आजा
हुआ छोकरा जवाँ रे (जवाँ रे)
हुआ छोकरा जवाँ रे (जवाँ रे, जवाँ...), ओए-होए
हुआ छोकरा जवाँ रे
जवाँ रे, छोकरा जवाँ रे, जवाँ रे, जवाँ रे
जवाँ, जवाँ रे



Credits
Writer(s): Habib Faisal, Amit Trivedi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link