Dhundhli Dhundhli Shaam Hui

धुँधली-धुँधली शाम हुई
अब तो वापस आ जाओ
धुँधली-धुँधली शाम हुई
अब तो वापस आ जाओ
के इस समय तो परिंदे भी लौट आते हैं

तुम्हारे बाद हमारा हाल ऐसा है
के जैसे साज़ के सब तार टूट जाते हैं
के इस समय तो परिंदे भी लौट आते हैं
धुँधली-धुँधली शाम हुई

तुम तो गए पर याद ना गई
ज़ुबाँ से मेरी फ़रियाद ना गई
गुज़री ना ऐसी कोई साँस जिसमें तुम्हारा नाम ना हो
तब तक करूँगा याद मैं जब तक उम्र तमाम ना हो

तुम्हारे हाथ से मेरा यूँ छूटा
के जैसे भीड़ में कुछ हाथ छूट जाते हैं
के इस समय तो परिंदे भी लौट आते हैं

धुँधली-धुँधली शाम हुई
अब तो वापस आ जाओ



Credits
Writer(s): Turaz
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link