Honton Pe Hansi

होंठों पे हँसी, आँखों में नशा
पहचान है मेरे दिलबर की
जब डाली नज़र दिल मोह लिया
क्या बात है इस जादूगर की?

होंठों पे हँसी, आँखों में नशा
पहचान है मेरे दिलबर की
जब डाली नज़र दिल मोह लिया
क्या बात है इस जादूगर की?
होंठों पे हँसी, आँखों में नशा

जब चाहे मुझे पागल कर दे
तन में, मन में शोले भर दे
जब चाहे मुझे पागल कर दे
तन में, मन में शोले भर दे

हर एक अदा प्यारी-प्यारी
ऐसे तो नहीं मैं दिल हारी
क्या बात है इस जादूगर की?

होंठों पे हँसी, आँखों में नशा

तुम ने जो मुझे पहचान लिया
दो प्यार भरे दिल मिल तो गए
तुम ने जो मुझे पहचान लिया
दो प्यार भरे दिल मिल तो गए

माना कि बहुत मुश्किल से मिले
फिर भी अपनी मंज़िल से मिले
माना कि बहुत मुश्किल से मिले
फिर भी अपनी मंज़िल से मिले

है दिल को मेरे तेरी ही लगन
ऐ रूह-ए-चमन, ये तेरा बदन
तस्वीर है संग-ए-मरमर की

होंठों पे हँसी, आँखों में नशा
पहचान है मेरे दिलबर की
जब डाली नज़र दिल मोह लिया
क्या बात है इस जादूगर की?

आ-आ-आ, होंठों पे हँसी, आँखों में नशा
पहचान है मेरे दिलबर की
जब डाली नज़र दिल मोह लिया
क्या बात है इस जादूगर की?
ओ-ओ-ओ, होंठों पे हँसी, आँखों में नशा



Credits
Writer(s): Onkar Prasad Nayyar, S H Bihari
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link