Kabhi Radha Banke Kabhi Meera Banke

कभी राधा बन के, कभी मीरा बन के, हो
(कभी राधा बन के, कभी मीरा बन के)
हो, कभी राधा बन के, कभी मीरा बन के

मेरे श्याम, हो
मेरे श्याम, घनश्याम, करूँ प्यार तुझसे
(कभी राधा बन के, कभी मीरा बन के)
हाँ, कभी राधा बन के, कभी मीरा बन के

संसार का बंधन बाँधे है सबको
ये मोह-माया तो घेरे है सबको, घेरे है सबको
हाँ, संसार का बंधन बाँधे है सबको
ये मोह-माया तो घेरे है सबको

तेरे पास मैं आऊँ इन सबसे बच के
(तेरे पास मैं आऊँ इन सबसे बच के)

मेरे श्याम, हो
मेरे श्याम, घनश्याम, करूँ प्यार तुझसे
(कभी राधा बन के, कभी मीरा बन के)
कभी राधा बन के, कभी मीरा बन के

रूप तेरा, मोहन, मोह ले मन को
जान ले, गिरधर, तू मेरी लगन को
हाँ, मेरी लगन को

हाँ, रूप तेरा, मोहन, मोह ले मन को
जान ले, गिरधर, तू मेरी लगन को

तेरे साथ मैं रहूँ, तेरी बाँसुरी बनके
(तेरे साथ मैं रहूँ, तेरी बाँसुरी बनके)

मेरे श्याम, हो
मेरे श्याम, घनश्याम, करूँ प्यार तुझसे
कभी राधा बन के, कभी मीरा बन के, हो
(कभी राधा बन के, कभी मीरा बन के)
हो, कभी राधा बन के, कभी मीरा बन के

मेरे श्याम, हो
मेरे श्याम, घनश्याम, करूँ प्यार तुझसे
(कभी राधा बन के, कभी मीरा बन के)
हो, कभी राधा बन के, कभी मीरा बन के

(कभी राधा बन के, कभी मीरा बन के)
(कभी राधा बन के, कभी मीरा बन के)



Credits
Writer(s): Sanjali Rode, N Pawar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link