Kya Dharti Kya Aasman

सपना, सपना

क्या धरती, क्या आसमाँ
क्या धरती, क्या आसमाँ
जान-ए-मन, तू होगी जहाँ

क्या धरती, क्या आसमाँ
जान-ए-मन, तू होगी जहाँ
तुझको ढूँढ के लाऊँगा
दिल में तुझे बसाऊँगा

क्या धरती, क्या आसमाँ
जान-ए-मन, तू होगी जहाँ
तुझको ढूँढ के लाऊँगा
दिल में तुझे बसाऊँगा

सपना, सपना

क्या दर्द दिल में जगाया है?
बेताब मुझको बनाया है

क्या दर्द दिल में जगाया है?
बेताब मुझको बनाया है
तेरे हसीन ख़यालों ने
कितना मुझे तड़पाया है

'गर मिली तू नाज़नीं तो मैं बताऊँगा

क्या धरती, क्या आसमाँ
जान-ए-मन, तू होगी जहाँ
तुझको ढूँढ के लाऊँगा
दिल में तुझे बसाऊँगा

सपना, सपना

तू एक हज़ारों-लाखों में
डूबा मैं तेरी आँखों में

तू एक हज़ारों-लाखों में
डूबा मैं तेरी आँखों में
है तू बसी मेरी यादों में
ख़ुशबू है तेरी साँसों में

तुझको पलकों के झरोखे में छुपाऊँगा

क्या धरती, क्या आसमाँ
जान-ए-मन, तू होगी जहाँ
तुझको ढूँढ के लाऊँगा
दिल में तुझे बसाऊँगा

सपना, सपना

कहना है जो, मेरी जाँ, कह दे
सीने में क्या अरमाँ कह दे

कहना है जो, मेरी जाँ, कह दे
सीने में क्या अरमाँ कह दे
मैं जान तुझ पे लुटाऊँगा
एक बार बस तू "हाँ" कह दे

है ये वादा, तुझको दुल्हन मैं बनाऊँगा

क्या धरती, क्या आसमाँ
जान-ए-मन, तू होगी जहाँ
तुझको ढूँढ के लाऊँगा
दिल में तुझे बसाऊँगा

क्या धरती, क्या आसमाँ
जान-ए-मन, तू होगी जहाँ
तुझको ढूँढ के लाऊँगा
दिल में तुझे बसाऊँगा

सपना, I love you
सपना, I love you



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Anand Chitragupta Shrivastava, Milind Chitragupta Shrivastava
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link