Jane Na Nazar

जाने ना नज़र, पहचाने जिगर
ये कौन जो दिल पर छाया?
मेरा अंग-अंग मुस्काया
मेरा अंग-अंग मुस्काया
जाने ना नज़र, पहचाने जिगर
ये कौन जो दिल पर छाया?
मेरा अंग-अंग मुस्काया
मेरा अंग-अंग मुस्काया

आवाज़ ये किसकी आती है?
जो छेड़ के दिल को जाती है
आवाज़ ये किसकी आती है?
जो छेड़ के दिल को जाती है
मैं सुन के जिसे शरमा जाऊँ
है कौन जो दिल में समाया?
मेरा अंग-अंग मुस्काया
मेरा अंग-अंग मुस्काया
जाने ना नज़र, पहचाने जिगर
ये कौन जो दिल पर छाया?
मुझे रोज़-रोज़ तड़पाया
मुझे रोज़-रोज़ तड़पाया

ढूँढेंगे उसे हम तारों में
सावन की ठंडी बहारों में
ढूँढेंगे उसे हम तारों में
सावन की ठंडी बहारों में
पर हम भी किसी से कम तो नहीं
क्यूँ रूप को अपने छुपाया?
मुझे रोज़-रोज़ तड़पाया
मुझे रोज़-रोज़ तड़पाया
जाने ना नज़र, पहचाने जिगर
ये कौन जो दिल पर छाया?
मेरा अंग-अंग मुस्काया
मेरा अंग-अंग मुस्काया

बिन देखे जिसको प्यार करूँ
गर देखूँ उसको जान भी दूँ
बिन देखे जिसको प्यार करूँ
गर देखूँ उसको जान भी दूँ
एक बार कहो, ओ जादूगर
ये कौन सा खेल रचाया?
मेरा अंग-अंग मुस्काया
मेरा अंग-अंग मुस्काया
जाने ना नज़र, पहचाने जिगर
ये कौन जो दिल पर छाया?
मेरा अंग-अंग मुस्काया
मेरा अंग-अंग मुस्काया



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link