Wahin Chal Mere Dil - Shaukeeen / Soundtrack Version

ओ, वहीं चल, मेरे दिल, ख़ुशी जिसने दी है
तुझे प्यार की ज़िंदगी जिसने दी है
वहीं चल, मेरे दिल, ख़ुशी जिसने दी है
तुझे प्यार की ज़िंदगी जिसने दी है

मौसम हो कोई भी जब वो याद आए
हल्की धूप छलकी, बादल ख़ूब छाए

ख़यालों को ये बेख़ुदी उसने दी है
वहीं चल, मेरे दिल, ख़ुशी जिसने दी है
तुझे प्यार की ज़िंदगी जिसने दी है

साँसों पे लिखा है उनका नाम ऐसे
अंबर पे सजी है हर दिन शाम जैसे

मुझे मस्तियाँ हर घड़ी उसने दी हैं
वहीं चल, मेरे दिल, ख़ुशी जिसने दी है
तुझे प्यार की ज़िंदगी जिसने दी है

वो हैं तो जवाँ हैं सारे ये नज़ारे
कलियाँ महकी-महकी, ग़ुंचे प्यारे-प्यारे

बहारों को ये ताज़गी उसने दी है
वहीं चल, मेरे दिल, खुशी जिसने दी है
तुझे प्यार की ज़िंदगी जिसने दी है



Credits
Writer(s): Rahul Dev Burman, Yogesh Gaur
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link