Ho Na Ho Kal

हो ना हो कल, किसको है पता, ज़रा ली लेने दे
आज पानी में भी हल्का है नशा, ज़रा पी लेने दे

क्या ख़ुशी, क्या है ग़म, क्या ज़्यादा, क्या है कम
क्या ख़ुशी, क्या है ग़म, क्या ज़्यादा, क्या है कम
इन हिसाबों से आगे चले आए हम

ओ, सनम, ओ, सनम
ओ, सनम, ओ, सनम, ओ, सनम

हो ना हो कल, किसको है पता, ज़रा ली लेने दे
आज पानी में भी हल्का है नशा, ज़रा पी लेने दे

क्या ख़ुशी, क्या है ग़म, क्या ज़्यादा, क्या है कम
क्या ख़ुशी, क्या है ग़म, क्या ज़्यादा, क्या है कम
इन हिसाबों से आगे चले आए हम

ओ, सनम, ओ, सनम
ओ, सनम, ओ, सनम, ओ, सनम

आज है जो हवा महकी, कल वो होगी क्या?
है फ़िज़ाओं में ख़ुशबू, कल वो होगी क्या?
Hmm, आज है जो हवा महकी, कल वो होगी क्या?
है फ़िज़ाओं में ख़ुशबू, कल वो होगी क्या?

मैं रहूँ ना कल को तो मेरी कमी होगी क्या?
क्या किसी बादल को तरसती ज़मीं होगी क्या?

आसमाँ जो चाहता है तो उसे पिघल लेने दे
आज पानी में भी हल्का है नशा, ज़रा पी लेने दे

क्या ख़ुशी, क्या है ग़म, क्या ज़्यादा, क्या है कम
क्या ख़ुशी, क्या है ग़म, क्या ज़्यादा, क्या है कम
इन हिसाबों से आगे चले आए हम

ओ, सनम, ओ, सनम
ओ, सनम, ओ, सनम, ओ, सनम

Boy, I think you oughta know how much you mean to me
Forget about your worries, boy, it ain't worth it, now you'll see
Life's too short, so you gotta live and enjoy the best that life can bring
You're here today, you may be gone tomorrow
But know that the best things in life are free
Now you're here with me

ख़्वाहिशों की दवा बनके रात निकली है
आज क्यूँ इन लबों से दिल की बात निकली है?
ओ, ख़्वाहिशों की दवा बनके रात निकली है
आज क्यूँ इन लबों से दिल की बात निकली है?

आसमाँ पे सितारों की बारात निकली है
मैं सजी हूँ दुल्हन सी ये पल छम कर रो ली है

चाँद मेरा चाहता है तो उसे फिसल लेने दे
आज पानी में भी हल्का है नशा, ज़रा पी लेने दे

क्या ख़ुशी, क्या है ग़म (क्या है ग़म), क्या ज़्यादा, क्या है कम (क्या है कम)
क्या ख़ुशी, क्या है ग़म (क्या है ग़म), क्या ज़्यादा, क्या है कम (क्या है कम)
इन हिसाबों से आगे चले आए हम

ओ, सनम, ओ, सनम
ओ, सनम, ओ, सनम, ओ, सनम

हो ना हो कल, किसको है पता, ज़रा ली लेने दे
आज पानी में भी हल्का है नशा, ज़रा पी लेने दे

क्या ख़ुशी, क्या है ग़म, क्या ज़्यादा, क्या है कम
क्या ख़ुशी, क्या है ग़म, क्या ज़्यादा, क्या है कम
इन हिसाबों से आगे चले आए हम

ओ, सनम, ओ, सनम
ओ, सनम, ओ, सनम, ओ, सनम



Credits
Writer(s): Gupte Avadhoot
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link