Dil Ki Aawaz Bhi Sun - With Jhankar Beats

दिल की आवाज़ भी सुन, मेरे फ़साने पे ना जा
मेरी नज़रों की तरफ़ देख, ज़माने पे ना जा
दिल की आवाज़ भी सुन, मेरे फ़साने पे ना जा
मेरी नज़रों की तरफ़ देख, ज़माने पे ना जा
दिल की आवाज़ भी सुन...

इक नज़र देख ले...
इक नज़र देख ले, जीने की इजाज़त दे-दे
रूठने वाले, वो पहली सी मोहब्बत दे-दे
इक नज़र देख ले, जीने की इजाज़त दे-दे
रूठने वाले, वो पहली सी मोहब्बत दे-दे

इश्क़ मासूम है...
इश्क़ मासूम है, इल्ज़ाम लगाने पे ना जा
मेरी नज़रों की तरफ़ देख, ज़माने पे ना जा
दिल की आवाज़ भी सुन...

वक़्त इंसानों पे...
वक़्त इंसानों पे ऐसा भी कभी आता है
राह में छोड़ के साया भी चला जाता है
वक़्त इंसानों पे ऐसा भी कभी आता है
राह में छोड़ के साया भी चला जाता है

दिन भी निकलेगा कभी...
दिन भी निकलेगा कभी, रात के आने पे ना जा
मेरी नज़रों की तरफ़ देख, ज़माने पे ना जा
दिल की आवाज़ भी सुन...

मैं हक़ीक़त हूँ...
मैं हक़ीक़त हूँ ये इक रोज़ दिखाऊँगा तुझे
बेगुनाही पे मोहब्बत की रुलाऊँगा तुझे
मैं हक़ीक़त हूँ ये इक रोज़ दिखाऊँगा तुझे
बेगुनाही पे मोहब्बत की रुलाऊँगा तुझे

दाग़ दिल के नहीं...
दाग़ दिल के नहीं मिटते हैं, मिटाने पे ना जा
मेरी नज़रों की तरफ़ देख, ज़माने पे ना जा

दिल की आवाज़ भी सुन, मेरे फ़साने पे ना जा
मेरी नज़रों की तरफ़ देख, ज़माने पे ना जा
दिल की आवाज़ भी सुन...



Credits
Writer(s): Onkar Prasad Nayyar, Shewan Rizvi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link