Haan Pahli Bar

पहली बार
हाँ पहली बार
इक लड़की मेरा हाथ पकड़कर बोली
हाँ रे हाँ
हाँ पहली बार
हाँ पहली बार
इक लड़की मेरा हाथ पकड़कर बोली
हाँ रे हाँ
हाँ पहली बार

किसी को न पता चला क्या हो गया
ऐसी मिली नज़रें के दिल खो गया
किसी को न पता चला क्या हो गया
ऐसी मिली नज़रें के दिल खो गया
चुपके से वो
पहलु में आआआ
चुपके से वो
पहलु में आ
बोली मुझे आ रे आ
हाँ पहली बार
हाँ पहली बार
इक लड़की मेरा हाथ पकड़कर बोली
हाँ रे हाँ
हाँ पहली बार

नशा आँखों में अब छाने लगा है
मज़ा जीने का अब आने लगा है
नशा आँखों में अब छाने लगा है
मज़ा जीने का अब आने लगा है
साथ है वो
पास है वो हो
साथ है वो
पास है वो
आज नहीं न रे नाहा
हाँ पहली बार
हाँ पहली बार
इक लड़की मेरा हाथ पकड़कर बोली
हाँ रे हाँ
हाँ पहली बार

साँसों में सांस जब मिल जायेगी
कली सपनों की खिल जायेगी
साँसों में सांस जब मिल जायेगी
कली सपनों की खिल जायेगी
कल का मुझे याद नहीं
कल का मुझे याद नहीं
आज की बात वाह रे वाह आआ
हाँ पहली बार
हाँ पहली बार
इक लड़की मेरा हाथ पकड़कर बोली
हाँ रे हाँ
हाँ पहली बार
हाँ पहली बार
इक लड़की मेरा हाथ पकड़कर बोली
हाँ रे हाँ
हाँ पहली बार



Credits
Writer(s): Bappi Lahiri, Khanna Amit Jawaharlal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link