Murge Ne Jhooth Bola

मुर्गे ने झूठ बोला, मुर्गे की चूँ-चूँ हो गई
बकरी ने झूठ बोला, बकरी की टूँ-टूँ हो गई
ओ-हो, बकरी ने झूठ बोला, ओ-हो, बकरी की टूँ-टूँ हो गई
मुर्गे ने झूठ बोला, मुर्गे की चूँ-चूँ हो गई

मथुरा में तीन बंदर जाते थे रोज़ मंदिर
मथुरा में तीन बंदर जाते थे रोज़ मंदिर
कहता जो बात पुजारी, रखते वो याद सारी
बुरा कभी ना देखो, बुरा कभी ना बोलो
बात जहाँ हो बुरी, कान वहाँ ना खोलो

जिसने बुराई सीखी, होय-होय-होय
हाँ, जी, जिसने बुराई सीखी उस की तो कूँ-कूँ हो गई

मुर्गे ने झूठ बोला, मुर्गे की चूँ हो गई
बकरी ने झूठ बोला, बकरी की टूँ हो गई

दिल्ली का एक कौआ चिड़िया से एक दिन बोला
"आओ पकाएँ खिचड़ी, मिल-जुल के खाएँ खिचड़ी"
चावल का दाना मेरा, मूँग का दाना तेरा
लेने गया वो पानी, चिड़िया थी चोर की नानी
चुपके से खा के दाना, चक्की में किया ठिकाना
कौवे ने चक्की पीसी, आई आवाज़ सीं-सीं

चिड़िया ने चोरी की थी, होय-होय-होय
हाँ, जी, चिड़िया ने चोरी की थी, चिड़िया की सूँ-सूँ हो गई

मुर्गे ने झूठ बोला, मुर्गे की चूँ हो गई
बकरी ने झूठ बोला, बकरी की टूँ हो गई
ओ-हो, बकरी ने झूठ बोला, आ-हा, बकरी की टूँ-टूँ हो गई
मुर्गे ने झूठ बोला, मुर्गे की चूँ-चूँ हो गई
बकरी ने झूठ बोला, बकरी की टूँ-टूँ हो गई



Credits
Writer(s): Rajinder Krishan, Madan Mohan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link