Kitna Haseen Hain Mausam

कितना हसीं है मौसम
कितना हसीं सफ़र है
साथी है खूबसूरत
ये मौसम को भी ख़बर है

कितना हसीं है मौसम
कितना हसीं सफ़र है
साथी है खूबसूरत
ये मौसम को भी ख़बर है

मिलती नहीं है मंज़िल
राही जो हो अकेला
दो हो तो फिर जहां भी
चाहे लगा लो मेला

दिल मिल गए तो फिर क्या?
जंगल भी एक घर है
साथी है खूबसूरत
ये मौसम को भी ख़बर है

कितना हसीं है मौसम
कितना हसीं सफ़र है
साथी है खूबसूरत
ये मौसम को भी ख़बर है

ना जाने ये हवाएँ
क्या कहना चाहती हैं?
ना जाने ये हवाएँ
क्या कहना चाहती हैं?

पंछी तेरी सदाएँ
क्या कहना चाहती हैं?
पंछी तेरी सदाएँ
क्या कहना चाहती हैं?

कुछ तो है आज जिस का
हर चीज़ पर असर है
साथी है खूबसूरत
ये मौसम को भी ख़बर है

कितना हसीं है मौसम
कितना हसीं सफ़र है
साथी है खूबसूरत
ये मौसम को भी ख़बर है

कुदरत ये कह रही है
आ दिल से दिल मिला ले
उलफ़त से आग लेकर
दिल का दिया जला ले

सच्ची अगर लगन है
फिर किस का तुझको ड़र है
साथी है खूबसूरत
ये मौसम को भी ख़बर है

कितना हसीं है मौसम
कितना हसीं सफ़र है
साथी है खूबसूरत
ये मौसम को भी ख़बर है



Credits
Writer(s): Rajinder Krishan, Chitalkar Ramchandra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link