Sham Ka Suraj

शाम का सूरज ढलते देखो
शाम का सूरज ढलते देखो
याद हमें तुम कर लेना
घर जो किसी का जलते देखो
घर जो किसी का जलते देखो
याद हमें तुम कर लेना
शाम का सूरज ढलते देखो

जब-जब सावन के हरियाले
भीगे-भीगे मौसम में
जब-जब सावन के हरियाले
भीगे-भीगे मौसम में
दो दिल साथ मचलते देखो
याद हमें तुम कर लेना
शाम का सूरज ढलते देखो

फूलों से दामन को बचाने
वाले किसी दीवाने को
फूलों से दामन को बचाने
वाले किसी दीवाने को
काँटों पर जब चलते देखो
याद हमें तुम कर लेना
शाम का सूरज ढलते देखो
याद हमें तुम कर लेना
घर जो किसी का जलते देखो
घर जो किसी का जलते देखो
याद हमें तुम कर लेना
शाम का सूरज ढलते देखो



Credits
Writer(s): Mariz Chandu Kotecha, Jugal Baba
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link