Jaane Kisne

किसकी खुसबू है
मेरी साँसों में
महकी-महकी सी
जानी-जानी सी
दिल था अभी सीने में
इसको चुराया
जाने किसने

किसकी सूरत है
मेरी आखों मैं
हल्की-हल्की सी
प्यारी-प्यारी सी
दिल था अभी सीने मैं
इसको चुराया
जाने किसने

वो कौन है? जिसकी राहो को तकती है नज़र
वो कौन है? जिसने किया है मुझको खुद से बेख़बर
वो कौन है? जो मेरे पल-पल में शामिल है
वो कौन है? जो मेरी मंज़िल है
वो कौन है? जिसे में सुनना चाहता हूँ, देखना चाहता हूँ

मेरे कानो मैं
गूँजती है जो
मीठी-मीठी सी किसकी बोली है
दिल था अभी सीने मैं
इसको चुराया
जाने किसने

किसकी खुसबू है
मेरी साँसों में
महकी-महकी सी
जानी-जानी सी
दिल था अभी सीने में
इसको चुराया

बन के साया मेरे संग रहता है कौन?
मैने ये ना जाना कभी
ऐसा ना था हाल मेरा पहले
हाल ये मेरा हुआ है अभी
वो ख्वाब है या हक़ीक़त है?
वो जो भी है मेरी ज़रूरत है
ज़रूरत है

किसकी खुशबू है

महकी-महकी सी

जानी-जानी सी
दिल था अभी सीने में
इसको चुराया

प्यारी-प्यारी सी

मेरी साँसों में

दिल था अभी सीने मैं
इसको चुराया जाने किसने
जाने किसने



Credits
Writer(s): Ram Sampat, Nitin Raikwar, Shiamak Davar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link