Dillagi

दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी
दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी
दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी
तुम्हें दिल्लगी, दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी

वफ़ाओं की हमसे तवा तो नहीं है
वफ़ाओं की हमसे तवा तो नहीं है
मगर एक बार आज़मा कर तो देखो
मगर एक बार आज़मा कर तो देखो

ज़माने को अपना बनाकर तो देखा
ज़माने को अपना बनाकर तो देखा
हमें भी तुम अपना बनाकर तो देखो

तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी
तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी
मोहब्बत की राहों में आ कर तो देखो
मोहब्बत की राहों में आ कर तो देखो

तड़पने पे मेरे ना फिर तुम हँसोगे
तड़पने पे मेरे ना फिर तुम हँसोगे
ज़रा दिल किसी से लगाकर तो देखो
ज़रा दिल किसी से लगाकर तो देखो

(मोहब्बत की राहों में ला कर यूँ छोड़ा)
(मोहब्बत की राहों में ला कर यूँ छोड़ा)
(मेरे दिल को...)
मेरे दिल को तोड़ा कहीं का ना छोड़ा
मेरे दिल को तोड़ा कहीं का ना छोड़ा

पता दर्द-ए-दिल का फिर ही चलेगा
पता दर्द-ए-दिल का फिर ही चलेगा
ज़रा दिल किसी से लगाकर तो देखो
ज़रा दिल किसी से लगाकर तो देखो

तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी
तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी
मोहब्बत की राहों में आ कर तो देखो
मोहब्बत की राहों में आ कर तो देखो

तड़पने पे मेरे ना फिर तुम हँसोगे
तड़पने पे मेरे ना फिर तुम हँसोगे
ज़रा दिल किसी से लगाकर तो देखो
ज़रा दिल किसी से लगाकर तो देखो

(तेरा जिस्म-ओ-जाँ अब अमानत है मेरी)
(तेरा जिस्म-ओ-जाँ अब अमानत है मेरी)
(मैं तेरा रहूँगा...)
मैं तेरा रहूँगा ज़मानत है मेरी
मैं तेरा रहूँगा ज़मानत है मेरी

हसीं सारे मौसम लगने लगेंगे
हसीं सारे मौसम लगने लगेंगे
ज़रा रुख आँचल उठाकर तो देखो
ज़रा रुख आँचल उठाकर तो देखो

तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी
तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी
मोहब्बत की राहों में आ कर तो देखो
मोहब्बत की राहों में आ कर तो देखो

तड़पने पे मेरे ना फिर तुम हँसोगे
तड़पने पे मेरे ना फिर तुम हँसोगे
ज़रा दिल किसी से लगाकर तो देखो
ज़रा दिल किसी से लगाकर तो देखो



Credits
Writer(s): Nusrat Fateh Ali Khan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link