Aankhein Milayenge Darr Se (From "Neerja")

ओम त्र्यम्बकम यजामहे
सुगंधीं पुष्टिवर्धानम
उरवरुकमिवा बंधनान
मृत्योर मुक्शिया मामृितत
आँखें मिलाएँगे डर से
गुज़रेंगे मुश्किलों के मोहल्ले से
निकले हैं जुनून लेके घर से
आँखें मिलाएँगे डर से
आँखें मिलाएँगे डर से हे

टपके नज़र से बेखौफ़ बारिश
कुछ फ़ैसलों का मौसम है आया
साँसों ने मुझको
जीने का मतलब समझाया
धज्जी धज्जी रात उड़ गयी
रोशन रोशन सुबह हो गयी
डर तेरी ऐसी-कम-तैसी
ऐसी-कम-तैसी-कम
डर तेरा टाइम ख़तम
Lets get this straight buddy
डर is a nobody
आ आ औकात, हिं हिं हिम्मत
Open eyes no shut
डर से बोलो चल हट, चल हट, चल हट
डर से बोलो चल हट, चल हट
आँखें मिलाएँगे डर से, डर से
गुज़रेंगे मुश्किलों के मोहल्ले से, मोहल्ले से
निकले हैं जुनून लेके घर से, घर से
आँखें मिलाएँगे डर से,आँखें मिलाएँगे
आँखें मिलाएँगे डर से, आँखें मिलाएँगे



Credits
Writer(s): Prasoon Joshi, Vishal Khurana
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link