Aahat Si Koi Aaye - Live

आहट सी जो आए तो...

आहट सी कोई आए तो लगता है, तो लगता है कि तुम हो
आहट सी कोई आए तो लगता है कि तुम हो
साया कोई लहराए तो लगता है, तो लगता है कि तुम हो
आहट सी कोई आए तो लगता है कि तुम हो

जब शाख़ कोई हाथ लगाते ही चमन में
जब शाख़ कोई हाथ लगाते ही चमन में

शरमाए, लचक जाए तो लगता है कि तुम हो
शरमाए, लचक जाए तो लगता है, तो लगता है कि तुम हो
आहट सी कोई आए तो लगता है कि तुम हो

(वाह! क्या बात है!)

जब रात गए कोई किरन मेरे बराबर
हाँ, जब रात, रात गए कोई किरन मेरे बराबर
हाँ, जब रात गए कोई किरन मेरे बराबर

चुप-चाप से सो जाए तो लगता है कि तुम हो
चुप-चाप से सो जाए तो लगता है, तो लगता है कि तुम हो
आहट सी कोई आए तो लगता है कि तुम हो
साया कोई लहराए तो लगता है कि तुम हो
तो लगता है कि तुम हो, तो लगता है कि तुम हो

शुक्रिया



Credits
Writer(s): Jan Nisar Akhtar, Khaja Bahauddin
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link