Kishka Chehra (Live)

चाँद भी देखा, फूल भी देखा
बादल, बिजली, तितली, जुगनू
कोई नहीं है ऐसा
तेरा हुस्न है जैसा

मेरी आँखों ने चुना है तुझको दुनिया देखकर
किसका चहरा अब मैं देखूँ
तेरा चहरा देखकर
मेरी आँखों ने चुना है तुझको दुनिया देखकर

रंग भी देखा, रूप भी देखा
रस्ता, मंज़िल, साहिल, महफ़िल
कोई नहीं है ऐसा
तेरा साथ है जैसा
मेरी आँखों ने चुना है तुझको दुनिया देखकर
किसका चहरा अब मैं देखूँ
तेरा चहरा देखकर



Credits
Writer(s): Aadesh Shrivastava, Nida Fazli
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link