Kaminay Theme

घर के तीन कमरे
गिलास खाली तीन
तीन बियर की बोतल
और कमीने तीन

अरे चिकन चिल्ली और काजू
साथ में है नमकीन
हम अनोखे यार निराले
दो से बढ़कर तीन

बीते दिनों की यादे
आये हमे बार बार
इक दूजे से अजनबी थे
हम एक है आज यार

हो बीते दिनों की यादे
आये हमे बार बार
इक दूजे से अजनबी थे
हम एक है आज यार

ना हमे कोई डर
ना किसी की फिकर
क्यूँ की बिगड़े नवाब है
हम हम हम हम

घर के तीन कमरे
गिलास खाली तीन
तीन बियर की बोतल
और कमीने तीन

गुज़रा हुआ वो कल
वो रूम की चार दीवार
याद आती रहेंगी
तुम सब की मेरे यार

हो गुज़रा हुआ वो कल
वो रूम की चार दीवार
याद आती रहेंगी
तुम सब की मेरे यार

खुशी साथ हो, ना उदास हो
यारी निभाएंगे हम हम हम हम

घर के तीन कमरे
गिलास खाली तीन
तीन बियर की बोतल
और कमीने तीन

अरे चिकन चिल्ली और काजू
साथ में है नमकीन
हम अनोखे यार निराले
दो से बढ़कर तीन



Credits
Writer(s): Brajesh Pandey, Rajib Mouna
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link