Han Ji Han Ji Baba

(हाँ जी, हाँ जी, हाँ जी, अरे, हाँ जी, बाबा)
(हाँ जी, हाँ जी, हाँ जी, अरे, हाँ जी, बाबा)
(हाँ जी, हाँ जी, हाँ जी, अरे, हाँ जी, बाबा)
(हाँ जी, हाँ जी, हाँ जी, अरे, हाँ जी, बाबा)

हाँ जी, हाँ जी, हाँ जी, अरे, हाँ जी, बाबा
मेरे सनम से मेरा मिलने का वादा
हाँ जी, हाँ जी, हाँ जी, अरे, हाँ जी, बाबा
मेरे सनम से मेरा मिलने का वादा

हाँ जी, बाबा
हाँ जी, बाबा

क्यूँ ना दिखाऊँ, जान-ए-तमन्ना, जब हैं नज़र वाले?
फिर ना मिलेंगे साथ में इतने दर्द-ए-जिगर वाले
क्यूँ ना दिखाऊँ, जान-ए-तमन्ना, जब हैं नज़र वाले?
फिर ना मिलेंगे साथ में इतने दर्द-ए-जिगर वाले

Hey, हाँ जी, हाँ जी, हाँ जी, अरे, हाँ जी, बाबा
मेरे सनम से मेरा मिलने का वादा, हाय
(हाँ जी, हाँ जी, हाँ जी, अरे, हाँ जी, बाबा)
(हाँ जी, हाँ जी, हाँ जी, अरे, हाँ जी, बाबा)

हाँ जी, बाबा
हाँ जी, बाबा

रंग जमा है मेरी अदाओं की गुलकारी का
तोड़ दो जाके, आँखें बचाके, जाल शिकारी का
रंग जमा है मेरी अदाओं की गुलकारी का
तोड़ दो जाके, आँखें बचाके, जाल शिकारी का

Hey, हाँ जी, हाँ जी, हाँ जी, अरे, हाँ जी, बाबा
मेरे सनम से मेरा मिलने का वादा, हाय
(हाँ जी, हाँ जी, हाँ जी, अरे, हाँ जी, बाबा)
(हाँ जी, हाँ जी, हाँ जी, अरे, हाँ जी, बाबा)

हाँ जी, बाबा
हाँ जी, बाबा



Credits
Writer(s): Onkar Prasad Nayyar, Majrooh Sultanpuri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link