Koi To Saathi Chahiye

बड़ी उदास है ज़िंदगी, कोई तो साथी चाहिए
बड़ी उदास है ज़िंदगी, कोई तो साथी चाहिए
इक तलाश है ज़िंदगी, कोई तो साथी चाहिए

आएगा मुझ पे भी प्यार किसी को
मुझ को तो है ये ऐतबार
होगा मेरा भी इंतज़ार किसी को
सच कह रहा हूँ, मेरे यार

ऐसे ना पागल मचल
दिल दीवाने, सँभल
ऐसे ना पागल मचल
दिल दीवाने, सँभल

बद-हवास है ज़िंदगी, कोई तो साथी चाहिए
इक तलाश है ज़िंदगी, कोई तो साथी चाहिए

यादों में कोई दिन-रात सताए
तन्हा कटे ना ये सफ़र
कितना मुझे वो बेचैन बनाए
उस को नहीं है ख़बर

बस मेरा ना चले
उस को लगा लूँ गले
बस मेरा ना चले, हाँ
उस को लगा लूँ गले

एक प्यास है ज़िंदगी, कोई तो साथी चाहिए
इक तलाश है ज़िंदगी, कोई तो साथी चाहिए
बड़ी उदास है ज़िंदगी, कोई तो साथी चाहिए
इक तलाश है ज़िंदगी, कोई तो साथी चाहिए



Credits
Writer(s): Sameer, Rathod Shrawan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link