Naam Kya Hai

नाम क्या है? (प्यार का मारा)
घर का पता दो (दिल है तुम्हारा)
अरे, नाम क्या है? (प्यार का मारा)
घर का पता दो (दिल है तुम्हारा)

क्या करते हो? (तुमसे प्यार)
इसका नतीजा (कुछ हो यार)

नाम क्या है? (प्यार का मारा)
घर का पता दो (दिल है तुम्हारा)
क्या करते हो? (तुमसे प्यार)
इसका नतीजा (कुछ हो यार)
नाम क्या है? (प्यार का मारा)

मैं तेरा दीवाना, तू मेरी दीवानी
ऐसे क्यूँ है ख़फ़ा?
कुछ ना मानूँ मैं, जानू
जानूँ मैं तेरी मर्ज़ी है क्या

कभी लैला-मजनूँ (अरे, जा रे, जा रे जा)
कभी शीरीं-फ़रहाद (मुझे ऐसे ना सता)
कभी राँझा, कभी हीर (दिल रख दूँ मैं चीर)
कभी Romeo-Juliet (चल हट, बाजू हट)

नाम क्या है? (प्यार का मारा)
घर का पता दो (दिल है तुम्हारा)
क्या करते हो? (तुमसे प्यार)
इसका नतीजा (कुछ हो यार)
नाम क्या है? (प्यार का मारा)

सीने में दिल है, दिल में धड़कन है
धड़कन में तू बसी
तेरी बातों में मैं ना आऊँगी
यूँ ना कर दिल्लगी

ओ, छोड़ूँ ना तेरी गली (तू है भँवरा, मैं कली)
ओ, रानी ऐसे ना अकड़ (मेरी बाँहें ना पकड़)
है इरादा मेरा नेक (तू दीवाना दिल फेंक)
मुझे ख़्वाबों में बसा (ऐसे बातें ना बना)

नाम क्या है? (प्यार का मारा)
घर का पता दो (दिल है तुम्हारा)
अरे, नाम क्या है? (प्यार का मारा)
घर का पता दो (दिल है तुम्हारा)

क्या करते हो? (तुमसे प्यार)
इसका नतीजा (कुछ हो यार)

नाम क्या है? (प्यार का मारा)
घर का पता दो (दिल है तुम्हारा)
अरे, नाम क्या है? (प्यार का मारा)
घर का पता दो (दिल है तुम्हारा)
नाम क्या है? (प्यार का मारा)



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Dilip Sen, Sameer Sen
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link