Yeh Raat Aur Yeh Doorie (From "Andaz Apna Apna")

ये रात और ये दूरी, तेरा मिलना है ज़रूरी
ये रात और ये दूरी, तेरा मिलना है ज़रूरी

कि दिल मेरा...
कि दिल मेरा धक-धक डोले
दीवाना लिए जाए हिचकोले
कि दिल मेरा धक-धक डोले
दीवाना लिए जाए हिचकोले

ये रात और ये दूरी, तेरा मिलना है ज़रूरी
ये रात और ये दूरी, तेरा मिलना है ज़रूरी

कि दिल मेरा...
कि दिल मेरा धक-धक डोले
दीवाना लिए जाए हिचकोले
कि दिल मेरा धक-धक डोले
दीवाना लिए जाए हिचकोले

ये रात और ये दूरी

कहना चाहूँ तुमसे, तुमसे मैं कितनी बातें
इस हसरत में काटी, काटी हैं कितनी रातें
कहना चाहूँ तुमसे मैं कितनी बातें
इस हसरत में काटी हैं कितनी रातें

तू छत पर आ भी जा, झलक दिखला भी जा
तू छत पर आ भी जा, झलक दिखला भी जा

हाँ-हाँ-हाँ-हाँ-हाँ
हाल है जो तेरा, वही हाल मेरा
हाल है जो तेरा, वही हाल मेरा
पिया, हाल वही है मेरा

करूँ प्यार चोरी-चोरी, तौबा, इतनी मजबूरी
करूँ प्यार चोरी-चोरी, तौबा, इतनी मजबूरी

कि दिल मेरा...
कि दिल मेरा धक-धक डोले
दीवाना लिए जाए हिचकोले
कि दिल मेरा धक-धक डोले
दीवाना लिए जाए हिचकोले

ये रात और ये दूरी

सुन ले मेरे ख़्वाबों की, ख़्वाबों की, ओ, शहज़ादी
आवाज़ें देता है, देता है कब से फ़रियादी
सुन ले मेरे ख़्वाबों की, ओ, शहज़ादी
अरे, आवाज़ें देता है कब से फ़रियादी

सितमगर, आ भी जा, करम फ़रमा भी जा
सितमगर, आ भी जा, करम फ़रमा भी जा

हाँ-हाँ-हाँ-हाँ-हाँ
दर्द है जो तेरा, वही दर्द मेरा
दर्द है जो तेरा, वही दर्द मेरा
पिया दर्द वही है मेरा

करूँ प्यार चोरी-चोरी, तौबा इतनी मजबूरी
करूँ प्यार चोरी-चोरी, तौबा इतनी मजबूरी

कि दिल मेरा...
कि दिल मेरा धक-धक डोले
दीवाना लिए जाए हिचकोले
कि दिल मेरा धक-धक डोले
दीवाना लिए जाए हिचकोले

ये रात और ये दूरी
तेरा मिलना है ज़रूरी
ये रात और ये दूरी
तेरा मिलना है ज़रूरी

कि दिल मेरा...
कि दिल मेरा धक-धक डोले
दीवाना लिए जाए हिचकोले
कि दिल मेरा धक-धक डोले
दीवाना लिए जाए हिचकोले

कि दिल मेरा...
दीवाना लिए...
कि दिल मेरा...
दीवाना लिए...
कि दिल मेरा...



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, Tushar Bhatia
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link