Koi Pichle Janam Kiye (From "Yalgaar")

कोई पिछले जनम किए अच्छे करम
कोई पिछले जनम किए अच्छे करम
मुझे तेरे जैसा यार मिला

कोई पिछले जनम किए अच्छे करम
मुझे तेरे जैसा यार मिला
जिसे "सागर से गहरा" कह दूँ
मुझे इतना सनम से प्यार मिला
मुझे तेरे जैसा यार मिला

कोई पिछले जनम किए अच्छे करम
मुझे तेरे जैसा यार मिला
जिसे "सागर से गहरा" कह दूँ
मुझे इतना सनम से प्यार मिला
मुझे तेरे जैसा यार मिला
कोई पिछले जनम किए अच्छे करम

सूरत-सीरत वाले देखें
लेकिन दिलबर देखा ना कोई
सूरत-सीरत वाले देखें
लेकिन दिलबर देखा ना कोई
आईने और चेहरे देखें
तुझ जैसा पर देखा ना कोई

मुझे यार मिला ऐसा नहीं कोई उस जैसा
मुझे मिला तो पहली बार मिला
मुझे तेरे जैसा यार मिला

कोई पिछले जनम किए अच्छे करम
मुझे तेरे जैसा यार मिला

(C'mon, big boy, that's good)

जलता तन-मन बतला देगा
तेरे आँचल से क्या पाया है
जलता तन-मन बतला देगा
तेरे आँचल से क्या पाया है
जिसको तरसे जन्नत सारी
मेरे सर पर वो साया है

मुझे यार मिला ऐसा नहीं कोई उस जैसा
मुझे मिला तो पहली बार मिला, हाए
मुझे तेरे जैसा यार मिला

कोई पिछले जनम किए अच्छे करम
मुझे तेरे जैसा यार मिला
जिसे "सागर से गहरा" कह दूँ
मुझे इतना सनम से प्यार मिला
मुझे तेरे जैसा यार मिला

कोई पिछले जनम किए अच्छे करम
मुझे तेरे जैसा यार मिला
कोई पिछले जनम किए अच्छे करम
मुझे तेरे जैसा यार मिला

कोई पिछले जनम किए अच्छे करम
मुझे तेरे जैसा यार मिला
कोई पिछले जनम किए अच्छे करम
मुझे तेरे जैसा यार मिला

कोई पिछले जनम किए अच्छे करम
मुझे तेरे जैसा यार मिला
कोई पिछले जनम किए अच्छे करम
मुझे तेरे जैसा यार मिला



Credits
Writer(s): Sudarshan Faakir, Channi Singh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link