Na Jaane Kya Hua

ना जाने क्या हुआ
ये मीठा दर्द सा दिल में मेरे होने लगा
ना जाने क्या हुआ
ये मीठा दर्द सा दिल में मेरे होने लगा, हाँ

इस दर्द-ए-दिल की क्या है दवा?
कोई बताओ ज़रा
हाँ-रे-हाँ, हाँ-रे-हाँ, हाँ-रे-हाँ, हाँ-रे-हाँ

लब पे मेरे आने लगीं शरारत-भरी मुस्कुराहटें
लब पे मेरे आने लगीं शरारत-भरी मुस्कुराहटें
इस दर्द में ऐसा लगे, बढ़ने लगी हैं चाहतें

इस दर्द-ए-दिल की क्या है दवा?
कोई बताओ ज़रा
हाँ-रे-हाँ, हाँ-रे-हाँ, हाँ-रे-हाँ, हाँ-रे-हाँ

ऐसी चुभन, ऐसी तड़प इस दर्द में क्यूँ होती है जी?
ऐसी चुभन, ऐसी तड़प इस दर्द में क्यूँ होती है जी?
सारी हैं खुशियाँ संग मेरे, फिर भी कहीं लागे ना जी

इस दर्द-ए-दिल की क्या है दवा?
कोई बताओ ज़रा
हाँ-रे-हाँ, हाँ-रे-हाँ, हाँ-रे-हाँ, हाँ-रे-हाँ



Credits
Writer(s): Ravi Chopra, S. Paul
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link