Seeli Hawa Chu Gayi (From "Libaas")

सीली हवा छू गई
सीला बदन छिल गया
सीली हवा छू गई
सीला बदन छिल गया

नीली नदी के परे
गीला सा चाँद खिल गया
सीली हवा छू गई
सीला बदन छिल गया

तुम से मिली जो ज़िंदगी
हम ने अभी बोई नहीं

तुम से मिली जो ज़िंदगी
हम ने अभी बोई नहीं
तेरे सिवा कोई ना था
तेरे सिवा कोई नहीं

सीली हवा छू गई
सीला बदन छिल गया

जाने कहाँ, कैसे शहर
लेके चला ये दिल मुझे

जाने कहाँ, कैसे शहर
लेके चला ये दिल मुझे
तेरे बग़ैर दिन ना जला
तेरे बग़ैर शब ना बुझे

सीली हवा छू गई
सीला बदन छिल गया

जितने भी तय करते गए
बढ़ते गए ये फ़ासले

जितने भी तय करते गए
बढ़ते गए ये फ़ासले
मीलों से दिन छोड़ आए
सालों से रात लेके चले

सीली हवा छू गई
सीला बदन छिल गया
नीली नदी के परे
गीला सा चाँद खिल गया



Credits
Writer(s): Gulzar, R D Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link