Tu Hai Toh Main Hoon (From "Waiting")

बिन कहे कहती है खुशनुमा ये सुबह
थोड़ी सी रौशनी आँखों में भर ले आ

पाँव तले मेरे चलता है रास्ता
सोई हुई हूँ या जागी हूँ, क्या पता
पाँव तले मेरे चलता है रास्ता
सोई हुई हूँ या जागी हूँ, क्या पता

तू है तो मैं हूँ ये जान ले
साया हूँ मैं तेरा, तू पहचान ले
तू है तो मैं हूँ...
तू है तो मैं हूँ...

किसी मोड़ पर कहीं जब दिल तेरा डरे
बाज़ू खुले हुए मिल जाएँगे मेरे

गलियों से मैं तेरी बनके हवा बहूँ
नज़र आऊँ, ना आऊँ तेरे पास ही रहूँ
गलियों से मैं तेरी बनके हवा बहूँ
नज़र आऊँ, ना आऊँ तेरे पास ही रहूँ

तू है तो मैं हूँ ये जान ले
साया हूँ मैं तेरा, तू पहचान ले
तू है तो मैं हूँ...
तू है तो मैं हूँ...

सीने में दिल लिए फिरते हैं लोग सारे
मेरा तो दिल वहीं है जहाँ तू मुझे पुकारे

तू है तो मैं हूँ ये जान ले
साया हूँ मैं तेरा, तू पहचान ले
तू है तो मैं हूँ...
तू है तो मैं हूँ...



Credits
Writer(s): Manoj Muntashir, Michael Ian Mccleary
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link