Humse Na Sahi - Male Version

हमसे ना सही, ग़ैरों से सही

हमसे ना सही, ग़ैरों से सही
हमसे ना सही, ग़ैरों से सही
तुम्हें दिल का लगाना आ तो गया
दुनिया में किसी के हो तो गए
तुम्हें प्यार निभाना आ तो गया

दुनिया में किसी के हो तो गए
तुम्हें प्यार निभाना आ तो गया
हमसे ना सही, ग़ैरों से सही

बैठे हो किसी के पहलू में
आँखों में चमकता प्यार लिए
बैठे हो किसी के पहलू में
आँखों में चमकता प्यार लिए

मैं ख़ुश हूँ, किसी की क़िस्मत में
मैं ख़ुश हूँ, किसी की क़िस्मत में
ये वक़्त सुहाना आ तो गया
दुनिया में किसी के हो तो गए
तुम्हें प्यार निभाना आ तो गया
हमसे ना सही, ग़ैरों से सही

हमने तुमको हमदम समझा
हमदर्द ही निकले आख़िर तुम
हमने तुमको हमदम समझा
हमदर्द ही निकले आख़िर तुम

सच के चेहरे से रहमों का
सच के चेहरे से रहमों का
तुम्हें पर्दा उठाना आ तो गया
दुनिया में किसी के हो तो गए
तुम्हें प्यार निभाना आ तो गया

हमसे ना सही, ग़ैरों से सही
तुम्हें दिल का लगाना आ तो गया
दुनिया में किसी के हो तो गए
तुम्हें प्यार निभाना आ तो गया



Credits
Writer(s): Anandji V. Shah, Kalyanji V. Shah, Shyamlal Harlal Rai Indivar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link