Aaja Re

Hmm, दर पे तेरे आए हैं
हम झुकाए ये सर को तेरे सामने
सब कुछ भुला के
हम हाथों को जोड़े हुए आए पास तेरे

Hmm, दर पे तेरे आए हैं
हम झुकाए ये सर को तेरे सामने
सब कुछ भुला के
हम हाथों को जोड़े हुए आए पास तेरे

आजा रे, आजा रे
ओ, येशु मेरे
आजा रे, आजा रे
इंतज़ार है तेरा रे

Hmm, हम पूरे दिल से तुझे ही पुकारे
जहाँ भी है तू, आजा रे
हाथों में मेरे हमें तू सँभाले
अब तू कहीं आजा रे

आजा रे, आजा रे
ओ, येशु मेरे
आजा रे, आजा रे
इंतज़ार है तेरा रे

हर नाम से ऊँचा है तेरा नाम
जो मीठा है तेरा नाम, जो सच्चा है तेरा नाम
जो प्यारा है तेरा नाम, जो अच्छा है तेरे नाम
जो यहाँ है तेरा नाम, तेरे नाम, येशु नाम (येशु नाम)

हर नाम से ऊँचा है तेरा नाम
जो मीठा है तेरा नाम, जो सच्चा है तेरा नाम
जो प्यारा है तेरा नाम, जो अच्छा है तेरे नाम
जो यहाँ है तेरा नाम, तेरे नाम, येशु नाम

आजा रे (आजा रे), आजा रे (आजा रे)
ओ, येशु मेरे (येशु मेरे)
आजा रे, आजा रे
इंतज़ार है तेरा रे

आजा रे
आजा रे



Credits
Writer(s): Cameron Mendes
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link