Mera Yaar Dildar (From "Jaanwar")

माथे पे चमके इसके सूरज की लाली
होंठों से छलके देखो मस्ती की प्याली
बलखाएँ ऐसे, जैसे चंपा की डाली
इसकी अदाएँ सारे जग से निराली

मेरा यार दिलदार बड़ा ਸੋਹਣਾ
मैं देखूँ बार-बार इसको
मेरा यार दिलदार बड़ा ਸੋਹਣਾ
मैं देखूँ बार-बार इसको

किरणें लुटाएँ देखो चारों दिशाएँ
खुशबू का झोंका लेके आए हवाएँ
"चाहत के रंगों से हैं रंगी फ़िज़ाएँ"
सारे जहाँ से कहती मेरी निगाहें

मेरा यार दिलदार बड़ा ਸੋਹਣਾ
मैं दे दूँ सारा प्यार इसको
मेरा यार दिलदार बड़ा ਸੋਹਣਾ
मैं दे दूँ सारा प्यार इसको

ਮਾਹੀ, ਮੇਰਾ ਮਾਹੀ, ਮੇਰੀ ਜਿੰਦ, ਮੇਰੀ ਜਾਨ ਵੇ
तेरी इस अदा पे हो गया मैं क़ुर्बान, ओए
ਹੋਏ ਮਾਹੀ, ਮੇਰਾ ਮਾਹੀ, ਮੇਰੀ ਜਿੰਦ, ਮੇਰੀ ਜਾਨ ਵੇ
तेरी इस अदा पे हो गया मैं क़ुर्बान, ओए

गोरे-गोरे रंग, इसके नीले-नीले नैना
देखें बिन अब तो कहीं आए नहीं चैना
हाए, रेशम जैसे अंग, इसके गेसु जैसे बादल
दिल को दीवाना करे धानी-धानी आँचल
शोख बहारों सी ਲੱਗਦੀ है इसकी हर अंगडाई

हो, मेरा यार दिलदार बड़ा ਸੋਹਣਾ
मैं दे दूँ सारा प्यार इसको
हो, मेरा यार दिलदार बड़ा ਸੋਹਣਾ
मैं दे दूँ सारा प्यार इसको

ਢੋਲ ਸਜਣਾ ਹੈ, ਦੁਨੀਯਾ ਬੜੀ ਬੇਪੀਰ ਵੇ
बिछड़ेगी राँझना से कभी भी ना हीर, ओए
ਹੋਏ, ਢੋਲ ਸਜਣਾ ਵੇ, ਦੁਨੀਯਾ ਬੜੀ ਬੇਪੀਰ ਵੇ
बिछड़ेगी राँझना से कभी भी ना हीर, ओए

शहनाई की सरगमों सी मीठी तेरी बातें
देखूँ मैं ख़ाबों में शादी, डोली, बारातें
यारा, तेरे साथ मेरी शामें हैं सिंदूरी
ना तो कोई प्यास है, ना चाहत है अधूरी
ਸੌਂਹ ਰੱਬ ਦੀ, एक पल भी अब तो सहनी नहीं जुदाई

मेरा यार दिलदार बड़ा ਸੋਹਣਾ
मैं देखूँ बार-बार इसको
हाँ, मेरा यार दिलदार बड़ा ਸੋਹਣਾ
मैं दे दूँ सारा प्यार इसको

माथे पे चमके इसके सूरज की लाली
होंठों से छलके देखो मस्ती की प्याली
किरणें लुटाएँ देखो चारों दिशाएँ
खुशबू का झोंका लेके आए हवाएँ

मेरा यार दिलदार बड़ा ਸੋਹਣਾ
मैं देखूँ बार-बार इसको
हो, मेरा यार दिलदार बड़ा ਸੋਹਣਾ
मैं दे दूँ सारा प्यार इसको



Credits
Writer(s): Sameer, Milind Shrivastav, Anand Shrivastav
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link