Aate Aate Teri Yaad

तू ना जाने क्या क़यामत
ढाए दिल पे तेरी याद
एक तेरे आने से पहले
एक तेरे जाने के बाद

(याद आ गई, तेरी याद आ गई)
(याद आ गई, तेरी याद आ गई)

आते, आते, आते तेरी याद आ गई
जाते, जाते, जाते मुझे तू रुला गई
आते, आते, आते तेरी याद आ गई
जाते, जाते, जाते मुझे तू रुला गई

आते, आते, आते तेरी याद आ गई
जाते, जाते, जाते मुझे तू रुला गई
आते, आते, आते तेरी याद आ गई
जाते, जाते, जाते मुझे तू रुला गई

(याद आ गई, तेरी याद आ गई)
(याद आ गई, तेरी याद आ गई)

तनहा रह ना पाऊँ, जाऊँ, कहाँ जाऊँ?
तुझे जो ना पाऊँ, घुट के मर ना जाऊँ
ये ना कभी होगा यहाँ, जीना नहीं तेरे बिना
ये रातें, मुलाक़ातें, याद आएँ तेरी बातें, हो

तेरा जब ना साथ हो, जब ना मुलाक़ात हो
सूनी-सूनी रात हो, दिल में तेरी याद हो
फूलों से, बहारों से, तारों से तेरी बात हो

चोरी, चोरी-चोरी दिल में समा गई
जाते, जाते, जाते मुझे तू रुला गई
आते, आते, आते तेरी याद आ गई
जाते, जाते, जाते मुझे तू रुला गई

तू मेरा नसीब है, दिल के तू क़रीब है
जिस में तेरा प्यार है, दिल वो ख़ुशनसीब है
तू है मेरा जान-ए-जहाँ, तू जो कहे, hey, दे दूँ ये जाँ
तुझे चाहा, तुझे पूजा, नहीं मेरा कोई दूजा, हो

रब रूठ जाएँ तो उसे भूल जाऊँ
रब को भुला के तेरे पीछे आऊँ
रूठे, तू जो रूठे, मैं दुनिया से रूठ जाऊँ

यारा, तेरी यारी रब को भुला गई
जाते, जाते, जाते मुझे तू रुला गई
आते, आते, आते तेरी याद आ गई
जाते, जाते, जाते मुझे तू रुला गई

आते, आते, आते तेरी याद आ गई
जाते, जाते, जाते मुझे तू रुला गई

(याद आ गई, तेरी याद आ गई)
(याद आ गई, तेरी याद आ गई)
(याद आ गई, तेरी याद आ गई)
(याद आ गई, तेरी याद आ गई)



Credits
Writer(s): Anu Malik, Anjaan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link