Teri Justajoo (From "Teri Justajoo") - Saaware

तेरी जुस्तजू
तेरी जुस्तजू

साँवरे, साँवरे, साँवरे
साँवरे, साँवरे, साँवरे

तेरे बिन सूनी है अखियाँ
तेरे बिन लम्हा-लम्हा है सदियाँ
सूना-सूना जहाँ लागे रे

साँवरे, साँवरे, साँवरे (साँवरे)
साँवरे, साँवरे, साँवरे

तेरी जुस्तजू
तेरी जुस्तजू

तू मेरे दिल की दुआ है
तू ही मेरी हर ख़ुशी
शामिल है तू रूह में (रूह में)
तू ही मेरी ज़िंदगी

तेरी यादों का सावन है
प्यासी-प्यासी ये धड़कन है
बस तू नज़र आए रे

साँवरे, साँवरे, साँवरे
साँवरे, साँवरे, साँवरे

सय्यारों से रात-भर करते हैं हम गुफ़्तगू (तेरी जुस्तजू)
अरमानों की भीड़ में (भीड़ में) तेरी ही है जुस्तजू

सूनी-सूनी सी हसरत है
कैसी तेरी मोहब्बत है?
कुछ ना मुझे भाए रे

साँवरे, साँवरे, साँवरे
साँवरे, साँवरे, साँवरे

तेरे बिन सूनी है अखियाँ
तेरे बिन लम्हा-लम्हा है सदियाँ
सूना-सूना जहाँ लागे रे

साँवरे, साँवरे, साँवरे
साँवरे, साँवरे, साँवरे



Credits
Writer(s): Ravii, Harpreet Singh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link