Barso Re (From "Guru")

ना रे, ना रे, ना रे, ना रे
ना-ना-ना रे, ना रे, ना रे, ना रे
ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे
ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे

बरसो रे, मेघा-मेघा, बरसो रे, मेघा-मेघा
बरसो रे, मेघा, बरसो
बरसो रे, मेघा-मेघा, बरसो रे, मेघा-मेघा
बरसो रे, मेघा, बरसो

मीठा है, कोसा है, बारिश का बोसा है
कोसा है, कोसा है, बारिश का बोसा है
मीठा है, कोसा है, बारिश का बोसा है
कोसा है, कोसा है, बारिश का बोसा है

जल, जल, जल, जल, जल
जल-थल, जल-थल
चल, चल, चल, चल, चल, चल
चल, चल, बहता चल

ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे
ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे
ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे
ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे

Hey, बरसो रे
बरसो रे, मेघा, बरसो रे, मेघा-मेघा
बरसो रे, मेघा, बरसो

વા વાયા ને વાદળ ઊમટ્યાં
ગોકુળમાં ટહુક્યા મોર મળવા

गीली, गीली, गीली, हाँ
हाँ-हाँ-हाँ-हाँ, हाँ-हाँ-हाँ-हाँ

गीली-गीली माटी
गीली माटी के चल घरौंदे बनाएँगे रे
हरी-भरी अंबी, अंबी की डाली
मिल के झूले झुलाएँगे रे, हो

धन, बैजू, गजनी, हल जोते सब ने
बैलों की घंटी बजी और ताल लगे भरने

रे तैर के चली, मैं तो पार चली
रे तैर के चली, मैं तो पार चली
पार वाले पर ले किनार चली, रे मेघा

ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे
ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे
ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे
ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे

काली-काली रातें
काली रातों में ये बदरवा बरस जाएगा
गली-गली मुझको मेघा ढूँढेगा
और गरज के पलट जाएगा

घर, आँगन, अंगना और पानी का झरना
भूल ना जाना मुझे, सब पूछेंगे वर्ना

रे बह के चली, मैं तो बह के चली
रे कहती चली, मैं तो कह के चली, रे मेघा

ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे
ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे
ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे
ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे

ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे
ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे
ना-ना रे (ना-ना रे), ना-ना रे (ना-ना रे)
ना-ना रे, ना-ना रे (ना-ना रे, ना-ना रे)

ना-ना रे, ना रे, ना रे, ना रे
ना रे, ना रे, ना रे, ना रे
ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे, ना-ना रे



Credits
Writer(s): A.r. Rahman, Gulzar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link