Mera Mann

तेरे सिवा मैं सोचूँ तो क्या? तू ही बता
तू ना मिले तो माँगूँ मैं क्या?
मेरी तू ही दुआ, तू ही दुआ

तुझमें लगा है मेरा मन, मेरा मन
तेरा ही नशा है धड़कन-धड़कन
तुझमें लगा है मेरा मन, मेरा मन
तेरा ही नशा है धड़कन-धड़कन
तुझमें लगा है मेरा मन, मेरा मन
तुझमें लगा है मेरा मन

तुझमें लगा है मेरा मन, मेरा मन
तेरा ही नशा है धड़कन-धड़कन
तुझमें लगा है मेरा मन, मेरा मन
तेरा ही नशा है धड़कन-धड़कन

प्यार तेरा ही मेरी है पनाह
दूर रहूँ तुझसे तो है गुनाह

बरसों से आदत है तेरी
हर पल, हर शब, हर दिन
तू ही इबादत है मेरी
ना कोई भी कहीं तेरे बिन

तुझमें लगा है मेरा मन, मेरा मन
तेरा ही नशा है धड़कन-धड़कन
तुझमें लगा है मेरा मन, मेरा मन
तेरा ही नशा है धड़कन-धड़कन
तुझमें लगा है मेरा मन, मेरा मन
तुझमें लगा है मेरा मन

तुझमें लगा है मेरा मन, मेरा मन
तेरा ही नशा है धड़कन-धड़कन
तुझमें लगा है मेरा मन, मेरा मन
तेरा ही नशा है धड़कन-धड़कन

सा धा नि धा पा मा पा गा मा रे नि सा
सा धा नि धा पा मा पा धा पा मा गा रे सा नि सा
सा गा रे गा सा रे गा सा पा
सा गा रे गा सा पा गा मा रे नि सा गा रे गा सा
सा गा रे गा सा रे गा सा पा
गा मा पा धा सा रे गा पा मा पा गा मा रे सा

ना हाल से मेरे अंजान है
मुझ पे नज़र हो तो एहसान है

तू दूर भी है, पास भी
तुझमें ही रहूँ मैं मगन
तेरी तलब है, आस भी
यही ज़िद है, यही है लगन

तुझमें लगा है मेरा मन, मेरा मन
तेरा ही नशा है धड़कन-धड़कन
तुझमें लगा है मेरा मन, मेरा मन
तेरा ही नशा है धड़कन-धड़कन
तुझमें लगा है मेरा मन, मेरा मन
तुझमें लगा है मेरा मन

तुझमें लगा है मेरा मन, मेरा मन
तेरा ही नशा है धड़कन-धड़कन
तुझमें लगा है मेरा मन, मेरा मन
तेरा ही नशा है धड़कन-धड़कन



Credits
Writer(s): Shakeel Sohail, Shiraz Uppal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link