Om Ganapataye Namaha Deva

ॐ गणपतये, गणपतये, गणपतये नमः देवा
गणपतये, गणपतये, गणपतये नमः
ॐ गणपतये, गणपतये, गणपतये नमः देवा
गणपतये, गणपतये, गणपतये नमः

मुड़के सुनेगी तुझे दुनिया, जो कहना है आज कह ले
ॐ गणपतये, गणपतये, गणपतये नमः देवा

ऐसा लगा दे आज सुर वो, तूने ख़ुद जो ना सुना पहले
ॐ गणपतये, गणपतये, गणपतये नमः

तेरा ही दर्द तुझपे कर्ज़ है, माने ना माने ये तेरा ही फ़र्ज़ है
लिखना तुझे फ़लक पे तेरा है नाम, एलान कर दे

Say what you want, say what you want
Say what you need, say what you breathe
Stay what you-
Stay what you are, stay what you are
Stay what you say that you love

तेरे करम, तेरे करम, तेरे करम, तेरे निशाँ
तेरे निशाँ हैं जहाँ, तेरी फ़तेह, तेरी फ़तेह है वहाँ

कोई हमपे मेहरबान था
रब से मिला बस एक ही क़दरदान था
छोड़ गया रूठ के, गया रूठ के, वो गया रूठा के
सुरों को रास्ता मगर दिखा गया

Say what you want, say what you want
Say what you need, say what you breathe
Stay what you-
Stay what you are, stay what you are
Stay what you say that you love

तेरे करम, तेरे करम, तेरे करम, तेरे निशाँ
तेरे निशाँ हैं जहाँ, तेरी फ़तेह, तेरी फ़तेह है वहाँ

ॐ गणपतये, गणपतये, गणपतये नमः देवा
गणपतये, गणपतये, गणपतये नमः

तोड़ दे लबों की चिटखानियाँ, सरगम का सैलाब लिख ले
ॐ गणपतये, गणपतये, गणपतये नमः

ऐसा असर हो सदाओं में, सुन कर ख़ुद आफ़ताब पिघले
ॐ गणपतये, गणपतये, गणपतये नमः

तेरा ये दिन हैं, तेरा ही वक्त है, जज़्बा दिल में तेरे भी सख़्त है
हद से ज़रा गुज़र के दिखा, सबको हैरान कर दे

(तेरे करम, तेरे करम, तेरे निशाँ, तेरी फ़तेह)

जलवे दिखा, खुल के दिखा
तेरी अदा जो सबसे जुदा, वो हक्का-बक्का देखे जहाँ
ओ, हर गली आज चर्चा तेरा
तू सुर्ख़ियों पे ख़बरों की राज करले ज़रा

Say what you want, say what you want
Say what you need, say what you breathe
Stay what you-
Stay what you are, stay what you are
Stay what you say that you love

तेरे करम, तेरे करम, तेरे करम, तेरे निशाँ
तेरे निशाँ हैं जहाँ, तेरी फ़तेह, तेरी फ़तेह है वहाँ



Credits
Writer(s): Vishal Dadlani, Shekhar Hasmukh Ravjiani, Amitabh Bhattacharya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link