Payaliya (With Jhankar Beats) - From "Deewana"

पायलिया, हो-हो, हो-हो
पायलिया, हो-हो, हो-हो

(ਜਿੰਦ ਮਾਹੀਆ, ਜਿੰਦ ਮਾਹੀਆ)
(ਜਾਨਾ ਮੈਂ ਜਾਨਾ ਤੇਰੇ ਸਾਥ ਵੇ)
(ਜਿੰਦ ਮਾਹੀਆ, ਜਿੰਦ ਮਾਹੀਆ)
(हाथों में ले-ले मेरा हाथ वे)

(ਜਿੰਦ ਮਾਹੀਆ, ਜਿੰਦ ਮਾਹੀਆ)
(ਜਾਨਾ ਮੈਂ ਜਾਨਾ ਤੇਰੇ ਸਾਥ ਵੇ)
(ਜਿੰਦ ਮਾਹੀਆ, ਜਿੰਦ ਮਾਹੀਆ)
(हाथों में ले-ले मेरा हाथ वे)

पायलिया, हो-हो, हो-हो
पायलिया, हो-हो, हो-हो
तेरी पायलिया शोर मचाए, नींद चुराए, होश उड़ाए
मुझ को पास बुलाए, ओ, रब्बा हो

पायलिया, हो-हो, हो-हो
पायलिया, हो-हो, हो-हो
पायलिया गीत सुनाए, सरगम गाए, प्रीत जगाए
तुझ को पास बुलाए, रब्बा, हो

पायलिया, हो-हो, हो-हो
पायलिया, हो-हो, हो-हो

आँखों में तेरे सपने, होंठों पे तेरी बात
ये दिन तो कट जाता है, गुज़रती नहीं रात
आँखों में तेरे सपने, होंठों पे तेरी बात
ये दिन तो कट जाता है, गुज़रती नहीं रात

हाए, कैसे मैं सुनाऊँ जिया का तुझ को हाल?
कि याद नहीं मुझ को महीना, दिन, साल
साँसों से बाँधे साँसों का बंधन
तेरी पायल गोरी मेरे दिल की धड़कन

पायलिया, हो-हो, हो-हो
पायलिया, हो-हो, हो-हो

पायलिया गीत सुनाए, सरगम गाए, प्रीत जगाए
तुझ को पास बुलाए, रब्बा, हो
तेरी पायलिया शोर मचाए, नींद चुराए, होश उड़ाए
मुझ को पास बुलाए, रब्बा, हो

मेरी पायल पे लिखा है दीवाने तेरा नाम
बाँहों में तेरी बीते अब मेरी सुब्ह-ओ-शाम
ओ, मेरी पायल पे लिखा है दीवाने तेरा नाम
बाँहों में तेरी बीते अब मेरी सुब्ह-ओ-शाम

जी मेरा कहता है मैं पायल बन जाऊँ
इन गोरे-गोरे पैरों की रंगत चुराऊँ
ऐसी बातों से, हो, मुझ को डर लागे
नाज़ुक होते हैं चाहत के धागे

पायलिया, हो-हो, हो-हो
पायलिया, हो-हो, हो-हो

तेरी पायलिया शोर मचाए, नींद चुराए, होश उड़ाए
मुझ को पास बुलाए, ओ, रब्बा हो
पायलिया गीत सुनाए, सरगम गाए, प्रीत जगाए
तुझ को पास बुलाए, रब्बा, हो

पायलिया, हो-हो, हो-हो
पायलिया, हो-हो, हो-हो

(ਜਿੰਦ ਮਾਹੀਆ, ਜਿੰਦ ਮਾਹੀਆ)
(ਜਾਨਾ ਮੈਂ ਜਾਨਾ ਤੇਰੇ ਸਾਥ ਵੇ)
(ਜਿੰਦ ਮਾਹੀਆ, ਜਿੰਦ ਮਾਹੀਆ)
(हाथों में ले-ले मेरा हाथ वे)

(ਜਿੰਦ ਮਾਹੀਆ, ਜਿੰਦ ਮਾਹੀਆ)
(ਜਾਨਾ ਮੈਂ ਜਾਨਾ ਤੇਰੇ ਸਾਥ ਵੇ)
(ਜਿੰਦ ਮਾਹੀਆ, ਜਿੰਦ ਮਾਹੀਆ)
(हाथों में ले-ले मेरा हाथ वे)

(ਜਿੰਦ ਮਾਹੀਆ, ਜਿੰਦ ਮਾਹੀਆ)
(ਜਾਨਾ ਮੈਂ ਜਾਨਾ ਤੇਰੇ ਸਾਥ ਵੇ)
(ਜਿੰਦ ਮਾਹੀਆ, ਜਿੰਦ ਮਾਹੀਆ)
(हाथों में ले-ले मेरा हाथ वे)



Credits
Writer(s): Sameer, Nadeem Saifi, Shravan Rathod
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link