Koi Na Koi Chahiye (With Jhankar Beats) - From "Deewana"

कोई ना कोई चाहिए प्यार करने वाला
कोई ना कोई चाहिए प्यार करने वाला
कोई ना कोई चाहिए हम पे मरने वाला

दिल-ओ-जाँ लुटाएँगे (hey) हम तो उसी पल (hey)
साथ में बिताएँगे (hey) शाम-ओ-सहर (hey)
शाम-ओ-सहर, मेरे यारा

कोई ना कोई चाहिए प्यार करने वाला
(प्यार करने वाला) प्यार करने वाला
कोई ना कोई चाहिए हम पे मरने वाला
(हम पे मरने वाला) हम पे मरने वाला

उस चाँद के टुकड़े को सीने से लगा लूँगा
उस रेशमी मुखड़े को आँखों में छुपा लूँगा
उस चाँद के टुकड़े को सीने से लगा लूँगा
उस रेशमी मुखड़े को आँखों में छुपा लूँगा

दीवाना मुझ सा ना मिलेगा उसको
इस ज़मीन से लेके सारे आसमाँ तक

कोई ना कोई चाहिए प्यार करने वाला
कोई ना कोई चाहिए हम पे मरने वाला
(हम पे मरने वाला) हम पे मरने वाला

ना मेरी कोई मंज़िल, ना मेरा है ठिकाना
मैंने तो यारों सीखा काँटों से दिल लगाना
ना मेरी कोई मंज़िल, ना मेरा है ठिकाना
मैंने तो यारों सीखा काँटों से दिल लगाना

उल्फ़त का मैं दीवाना हूँ, दुनिया से मैं बेगाना
बाँहों में आसमाँ है, क़दमों में है ज़माना

कोई ना कोई चाहिए प्यार करने वाला
कोई ना कोई चाहिए हम पे मरने वाला

दिल-ओ-जाँ लुटाएँगे (hey) हम तो उसी पल (hey)
साथ में बिताएँगे (hey) शाम-ओ-सहर (hey)
शाम-ओ-सहर, मेरे यारा

कोई ना कोई चाहिए प्यार करने वाला
कोई ना कोई चाहिए हम पे मरने वाला
(हम पे मरने वाला)



Credits
Writer(s): Nadeem Sharvan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link