Chaha Tha Tumhe (From "Hathyar")

चाहा था तुम्हें, पाया है तुम्हें
चाहा था तुम्हें, पाया है तुम्हें
माँगा था तुम्हें, पाया है तुम्हें
जज़्बात नहीं हैं बस में
सीने से लगा लो मुझ को

ये रात नहीं है बस में
ये रात नहीं है बस में
ये रात नहीं है बस में
जज़्बात नहीं हैं बस में

चाहा था तुम्हें, पाया है तुम्हें
माँगा था तुम्हें, पाया है तुम्हें

कुछ मैं बदल गया हूँ, कुछ दिल बदल गया है
कुछ मैं बदल गया हूँ, कुछ दिल बदल गया है
मेरा वजूद तेरी चाहत में ढल गया है

फिर चमक उठी मेरी बिंदिया
फिर उड़ने लगी मेरी निंदिया
हाए, फिर चमक उठी मेरी बिंदिया
फिर उड़ने लगी मेरी निंदिया

फिर मौसम आए सुहाने
फिर सावन लगा है गाने
ना जाने कब तक बरसेगी

बरसात नहीं है बस में
बरसात नहीं है बस में
ये रात नहीं है बस में
जज़्बात नहीं हैं बस में

आख़िर मेरा जुनून मेरे काम आ गया
आख़िर मेरा जुनून मेरे काम आ गया
उन के लबों पे आज मेरा नाम आ गया

कोई मिल गया मुझ को अपना
सच हो गया मेरा सपना
हाँ, कोई मिल गया मुझ को अपना
सच हो गया मेरा सपना

तूने सजनी मुझे बनाया
एहसान है तेरा, सजना
अब पूछ ना हालत दिल की

हालात नहीं हैं बस में
हालात नहीं हैं बस में
ये रात नहीं है बस में
जज़्बात नहीं हैं बस में

चाहा था तुम्हें, पाया है तुम्हें
माँगा था तुम्हें, पाया है तुम्हें
जज़्बात नहीं हैं बस में
सीने से लगा लो मुझ को

ये रात नहीं है बस में
ये रात नहीं है बस में
ये रात नहीं है बस में
जज़्बात नहीं हैं बस में



Credits
Writer(s): Dev Kohli, Anand Raj Anand
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link