Ek Musafir Hoon Main

एक मुसाफ़िर हूँ मैं, एक मुसाफ़िर है तू
अपना घर है कहाँ
हमको जाना कहाँ, कौन जाने यहाँ
हमको जाना कहाँ, कौन जाने यहाँ

एक मुसाफ़िर हूँ मैं, एक मुसाफ़िर है तू
अपना घर है कहाँ
हमको जाना कहाँ, कौन जाने यहाँ
हमको जाना कहाँ, कौन जाने यहाँ

सा सा रे रे रे
सा सा सा रे रे रे
सा सा रे रे रे सा मा

आज तो गीत गा ले, कल की किस को ख़बर
आज तो गीत गा ले, कल की किस को ख़बर
कुछ भी मालूम नहीं, ख़त्म हो कब सफ़र

एक परिंदा हूँ मैं, एक परिंदा है तू
है बसेरा कहाँ
है सवेरा कहाँ, कौन जाने यहाँ
है सवेरा कहाँ, कौन जाने यहाँ

ये मधुर चाँदनी आ के पी ले ज़रा
ये मधुर चाँदनी आ के पी ले ज़रा
रूप के गाँव में आ के जी ले ज़रा

एक धारा हूँ मैं, एक धारा है तू
अपना उद्गम कहाँ
अपना संगम कहाँ, कौन जाने यहाँ
अपना संगम कहाँ, कौन जाने यहाँ

कल मिले थे यहीं, आज हम खो गए
कल मिले थे यहीं, आज हम खो गए
हादसे यूँ हुए, क्या से क्या हो गए

एक खिलौना हूँ मैं, एक खिलौना है तू
टूटना है कहाँ
है बिखरना कहाँ, कौन जाने यहाँ
है बिखरना कहाँ, कौन जाने यहाँ

एक मुसाफ़िर हूँ मैं, एक मुसाफ़िर है तू
अपना घर है कहाँ
हमको जाना कहाँ, कौन जाने यहाँ
हमको जाना कहाँ, कौन जाने यहाँ



Credits
Writer(s): Nagrath Rajesh Roshan, Neeraj
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link