Teri Isi Ada Pe Sanam

तेरी इसी अदा पे, सनम, मुझको तो प्यार आया, हो-हो
तेरी इसी अदा पे, सनम, मुझको तो प्यार आया
तूने लगाया गले से...
तूने लगाया गले से, मेरे दिल को क़रार आया, हो-हो
तेरी इसी अदा पे, सनम, मुझको तो प्यार आया

भीगा मौसम (ओ-ओ-ओ) भीगी रातें
हैं लबों पे (ओ-ओ-ओ) तेरी बातें

अंदर है शोला, बाहर है पानी
होने लगी है धड़कन दीवानी
तेरे गेसू, तेरी ख़ुशबू
जहाँ देखूँ बस है तू, हो-हो-हो-हो

इस हुस्न पे पहले कहाँ ऐसा निखार आया, हो-हो
तेरी इसी अदा पे, सनम, मुझको तो प्यार आया
तूने लगाया गले से, मेरे दिल को क़रार आया, हो-हो
तेरी इसी अदा पे, सनम, मुझको तो प्यार आया

जागा-जागा (ओ-ओ-ओ) सोया-सोया
ये समाँ है (ओ-ओ-ओ) खोया-खोया

तस्वीर तेरी जिगर में उतारूँ
आजा, तेरी उलझी ज़ुल्फ़ें सँवारूँ
तुझे देखूँ, तुझे चाहूँ
तेरे बिन मैं जी ना पाऊँ, ओ-ओ-हो-हो

ऐसा हसीं मौक़ा, सनम, है पहली बार आया, हो-हो
तेरी इसी अदा पे, सनम, मुझको तो प्यार आया
तूने लगाया गले से...
तूने लगाया गले से, मेरे दिल को क़रार आया, हो-हो
तेरी इसी अदा पे, सनम, मुझको तो प्यार आया, हो-हो

तेरी इसी अदा पे, सनम, मुझको तो प्यार आया



Credits
Writer(s): Sameer, Nadeem Shrawan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link