Is Baat Ka Bahana Achcha Hai (WithJhankar Beats)

इस बात का बहाना अच्छा है
बरसात का बहाना अच्छा है

इस बात का बहाना अच्छा है
बरसात का बहाना अच्छा है
दिल तोड़ के मेरा मत जाओ
हो, दिल तोड़ के मेरा मत जाओ
मुलाक़ात का बहाना अच्छा है

इस बात का बहाना अच्छा है
बरसात का बहाना अच्छा है
दिल तोड़ के मेरा मत जाओ
हो, दिल तोड़ के मेरा मत जाओ
मुलाक़ात का बहाना अच्छा है

दो प्यासे दिल जो मिले, प्यासी घटा घिर गई
ऐसे में क्यूँ जानम तेरी नज़र फिर गई?
दो प्यासे दिल जो मिले, प्यासी घटा घिर गई
ऐसे में क्यूँ जानम तेरी नज़र फिर गई?

संगदिल है, सौदाई है
दर्द-ए-दिल को पहचाने ना
कैसे तुझको समझाऊँ मैं?
तू क़दर मेरी जाने ना

दिल दे-दे, दिल ले-ले
सौग़ात का बहाना अच्छा है
इस बात का बहाना अच्छा है
बरसात का बहाना अच्छा है

बूँद गिरी सावन की, मेरा बदन जल गया
आग लगी साँसों में, जादू कोई चल गया
बूँद गिरी सावन की, मेरा बदन जल गया
आग लगी साँसों में, जादू कोई चल गया

ये समाँ, ये भीगा मौसम
रोज़-रोज़ तो आए ना
अपने चाहने वाले को
ऐसे कोई तड़पाए ना

हाँ, ऐसी दूरी से
दिन-रात का बहाना अच्छा है
इस बात का बहाना अच्छा है
बरसात का बहाना अच्छा है

इस बात का बहाना अच्छा है
बरसात का बहाना अच्छा है
दिल तोड़ के मेरा मत जाओ
हो, दिल तोड़ के मेरा मत जाओ
मुलाक़ात का बहाना अच्छा है

इस बात का बहाना अच्छा है
बरसात का बहाना अच्छा है
दिल तोड़ के मेरा मत जाओ
मुलाक़ात का बहाना अच्छा है



Credits
Writer(s): Sameer, Milind Shrivastav, Anand Shrivastav
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link