Jaisi Karni Waisi Bharni (Sad Version) - Female Version

चाहे ना पूजें मूरत, चाहे ना तिरथ लाए
हो, चाहे ना पूजें मूरत, चाहे ना तिरथ लाए
मात-पिता के तन में सारे देव समाए
तू इनका दिल खुश रखे तो, ईश्वर खुश हो जाए

भगवान तुझको मिल जाएगा
तेरा किया आगे आएगा
सुख-दुःख है क्या? फल कर्मों का

जैसी करनी, वैसी भरनी
जैसी करनी, वैसी भरनी
जैसी करनी, वैसी भरनी
जैसी करनी, वैसी भरनी



Credits
Writer(s): Shyamlal Harlal Rai Indivar, Nagrath Rajesh Roshan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link