Jeene Ke Bahane Lakhon Hain

जीने के बहाने लाखों हैं
जीना तुझको आया ही नहीं
कोई भी तेरा हो सकता है
कभी तूने अपनाया ही नहीं

जीने के बहाने लाखों हैं
जीना तुझको आया ही नहीं
कोई भी तेरा हो सकता है
कभी तूने अपनाया ही नहीं

क्यूँ दिल में तेरे अरमान नहीं?
दुनिया इतनी विरान नहीं
क्यूँ दिल में तेरे अरमान नहीं?
दुनिया इतनी विरान नहीं

हर तरफ़ उजाले हैं फ़िर भी
हर तरफ़ उजाले हैं फ़िर भी
तेरे साथ कोई साया ही नहीं

कोई भी तेरा हो सकता है
कभी तूने अपनाया ही नहीं
जीने के बहाने लाखों हैं

क्या ग़म है जिसका इलाज नहीं?
कल ना था अगर, क्या आज नहीं?
क्या ग़म है जिसका इलाज नहीं?
कल ना था अगर, क्या आज नहीं?

हर ग़म का मरहम होता है
हर ग़म का मरहम होता है
दिल तूने दिखलाया ही नहीं

कोई भी तेरा हो सकता है
कभी तूने अपनाया ही नहीं
जीने के बहाने लाखों हैं

तू ढूँढ कहीं जो क़रार मिले
किसी मोड़ पे भी जो प्यार मिले
तू ढूँढ कहीं जो क़रार मिले
किसी मोड़ पे भी जो प्यार मिले

प्यासे को जाना पड़ता है
प्यासे को जाना पड़ता है
सागर चल के आया ही नहीं

कोई भी तेरा हो सकता है
कभी तूने अपनाया ही नहीं

जीने के बहाने लाखों हैं
जीना तुझको आया ही नहीं
कोई भी तेरा हो सकता है
कभी तूने अपनाया ही नहीं

कभी तूने अपनाया ही नहीं
कभी तूने अपनाया ही नहीं



Credits
Writer(s): Shyamlal Harlal Rai Indivar, Nagrath Rajesh Roshan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link