Tujhse Hi Hai Roshni

तुझसे ही है रोशनी
सौंधी सी खुशबू नई
तू है खुशी, तू बन गई ज़िंदगी

तुझसे ही है रोशनी
सौंधी सी खुशबू नई
तू है खुशी, तू बन गई ज़िंदगी
तुझसे ही है रोशनी

हज़ारों सितारों से सजती तेरी रहगुज़र
ख़यालों से आगे भागे जाए तेरी नज़र

तू बनी दिल की ज़मीं
अब नहीं कोई कमी
बेकसी में तू मेरी खुदी

तुझसे ही है रोशनी...

झोंका हवा का रज़ा तेरी दिल की सुने
ऐ जज़्बा-ए-मासूम तुझे ही तो मंज़िल चुने

तू बनी दिल की ज़मीं
अब नहीं कोई कमी
बेकसी में तू मेरी खुदी

तुझसे ही है रोशनी
सौंधी सी खुशबू नई
तू है खुशी, तू बन गई ज़िंदगी
तुझसे ही है रोशनी



Credits
Writer(s): Anupam Roy
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link