Yeh Zameen Ga Rahi Hai (The Unwind Mix)

ये ज़मीं गा रही है, आसमाँ गा रहा है
साथ मेरे ये सारा जहाँ गा रहा है
ये ज़मीं गा रही है, आसमाँ गा रहा है
साथ मेरे ये सारा जहाँ गा रहा है

शोख़ कलियों के घूँघट सरकने लगे हैं
शोख़ कलियों के घूँघट सरकने लगे हैं
मस्त फूलों के दिल भी धड़कने लगे हैं

ये बहारों का दिलकश समाँ गा रहा है
साथ मेरे ये सारा जहाँ गा रहा है
ये ज़मीं गा रही है, आसमाँ गा रहा है
साथ मेरे ये सारा जहाँ गा रहा है

झूम कर पर्बतों पे घटा छा रही है
झूम कर पर्बतों पे घटा छा रही है
प्यार की उम्र शायद क़रीब आ रही है

मेरा दिल प्यार की ये दास्ताँ गा रहा है
साथ मेरे ये सारा जहाँ गा रहा है
ये ज़मीं गा रही है, आसमाँ गा रहा है
साथ मेरे ये सारा जहाँ गा रहा है



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Rahul Dev Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link